ओवर रेटिंग की शिकायत पर दवा मंडी में सिटी मजिस्ट्रेट का छापा-मचा हडकंप

ओवर रेटिंग की शिकायत पर दवा मंडी में सिटी मजिस्ट्रेट का छापा-मचा हडकंप

मुजफ्फरनगर। जिले की दवा मंडी के रूप में विख्यात जिला परिषद बाजार में सिटी मजिस्ट्रेट द्वारा ओवर रेटिंग की शिकायत पर छापामार कार्रवाई किए जाने से हड़कंप मच गया। इस दौरान कई दवा कारोबारियों ने कार्रवाई से बचने के लिए अपनी दुकानें भी बंद कर दी।

बुधवार को शहर के कोर्ट रोड स्थित जिला परिषद बाजार में दवाइयों व चिकित्सा उपकरणों की कालाबाजारी की शिकायत पर जिला मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह दलबल के साथ मौके पर पहुंचे। जिला परिषद बाजार के टॉप सर्जिकल के यहां ओवररेटिंग किये जाने शिकायत मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने अपने सहयोगियों के साथ जांच पड़ताल कर सामानों का उचित दाम वसूले जाने के निर्देश दिए। उन्होंने हिदायत दी कि अगर ओवररेटिंग की किसी भी सामान पर दोबारा से शिकायत मिली तो उनके खिलाफ कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी। गौरतलब है कि जिले की दवा मंडी के रूप में विख्यात जिला परिषद बाजार में दिन निकलते ही दवा कारोबारियों का पहुंचना शुरू हो जाता है। जहां माल की शॉर्टेज बताते हुए लोगों से अधिक दाम वसूले जाते हैं। हालांकि सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह लोगों की शिकायतों का संज्ञान लेते लगातार कार्यवाही कर रहे हैं। लेकिन इसके बाद भी ओवररेटिंग और कालाबाजारी की शिकायतें कम होने का नाम नहीं ले रही है। इसके अलावा जनपद के देहात और कस्बाई इलाकों में भी लोगों से दवाइयों व अन्य सर्जिकल उपकरणों के अधिक दाम वसूले जाने के मामले देखने और सुनने को मिल रहे हैं। लेकिन देहात और कस्बाई इलाकों में लोगों के खिलाफ कार्यवाही होती हुए नही लग रही है। जिससे लोगों को मजबूरी में अधिक दाम चुकाते ही अपनी जरूरतों को पूरा करना पड रहा है।

epmty
epmty
Top