सिटी मजिस्ट्रेट ने ठीक कराई जमीन में धंसी सडक-घटना ने खोली व्यवस्था की पोल

सिटी मजिस्ट्रेट ने ठीक कराई जमीन में धंसी सडक-घटना ने खोली व्यवस्था की पोल

मुजफ्फरनगर। शहर के सबसे अधिक भीडभाड वाले इलाके मीनाक्षी चौक पर एकाएक जमीन में धंसी जा रही सडक को सिटी मजिस्ट्रेट ने अपनी कर्तव्यनिष्ठा और तत्परता दिखाते हुए ठीक करा दिया है। लेकिन धंस रही सडक ने शहर में डाली जा रही सीवर लाईन के कार्य में की जा रही कामचलाऊ व्यवस्था को भी उजागर कर दिया है। तो क्या अब शहर के अन्य हिस्सों में भी सडक जमीन में धंसने के मामले देखने को मिलेगेें?


शहर की ह्रदयस्थली शिव चौक से मेरठ रोड पर महज कुछ कदम दूरी पर सबसे अधिक भीडभाड वाले इलाके में शुमार मीनाक्षी चौक पर हुए सडक धंसने के मामले का गंभीरता से संज्ञान लेते हुए अपनी कर्तव्यनिष्ठा के लिए विख्यात सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह ने कर्मचारियों की सहायता से सडक धसने से उत्पन्न हुए गडढे को मिटटी का भराव करवाते हुए सडक को सही करवा दिया है। मगर इस घटना ने शहर में चल रहे सीवर लाईन डालने के कार्य में बरती जा रही लापरवाही का मामला भी उजागर कर दिया है।

शहर के विकास को गति देने के लिए विभिन्न क्षेत्रों में नाले व नालियों के निर्माण के साथ सडक निर्माण के काम चलते रहते है। नाले व नालियों के निर्माण के लिए की गई खुदाई से निकली मिटटी को भराव के लिए बेच दिया जाता है। निर्माण कार्य पूरा होने के बाद जब साईडों में भराव के लिए मिटटी की जरूरत पडती है तो मौके पर उपलब्ध थोडी बहुत मिटटी के सहारे ही लीपापोती करते हुए कामचलाऊ व्यवस्था कर दी जाती है, जो आगे चलकर मीनाक्षी चौक पर हुई सडक धंसने की घटना जैसे मामलों को अंजाम देती है। माना जा सकता है कि गाजियाबाद के मुरादनगर के श्मशान घाट पर हुई गलियारे की छत गिरने की घटना को जेहन में रखते हुए मीनाक्षी चौक पर हुई सडक धंसने के मामले का तत्काल संज्ञान ले लिया गया। पिछले दिनों इसी तरह का मामला कोर्ट रोड पर डा.भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा के समीप हुआ था। जिसका कई दिन बीतने के बाद संज्ञान लिया गया था। शहर के विभिन्न इलाकों में सरकार की अमृत योजना के तहत सीवर लाईन डालने का काम चल रहा है। मीनाक्षी चौक से महावीर चैक की तरफ पिछले दिनों ही सीवर लाईन डाली गई थी।


इसके अलावा नाला निर्माण का कार्य भी हुआ था। यदि उस समय सजगता बरती जाती तो शायद मीनाक्षी चौक पर सडक धंसने की घटना को टाला जा सकता था। मीनाक्षी पर सडक धंसने की घटना शहर में कोई पहला मामला नही है। बल्कि शहर के नामी गिरामी मार्किट सदर बाजार के कई स्थानों पर सडक धंसने की घटनाएं हो चुकी है। जिनका काई ज्यादा शोर शराबा नही हुआ। आज भी सडक धंसने वाले स्थान पर लोगों ने खुद ही भराव कराते हुए आने जाने का रास्ता तैयार कर रखा है। सदर बाजार में भी पिछले दिनों ही सीवर लाईन डालने का कार्य हुआ है। जहां ठीक तरह से दबवाकर मिटटी का भराव ना कराते हुए रातों-रात सडक का निर्माण कर दिया गया जो चंद दिनों बाद ही नीचे धंस गई। अभी शहर में कई स्थानों पर सीवर लाईन डल रही है और सरकुलर रोड व जाट कालोनी जैसे कई स्थानों पर सीवर लाईन डलने के बावजूद सडक निर्माण का काम नही हुआ है। उम्मीद की जानी चाहिए कि आगे शहरवासियों को मीनाक्षी चौक जैसा सडक धंसने का मामला देखने को न मिले। वैसे इसके आसार कम ही है।

epmty
epmty
Top