सिटी मजिस्ट्रेट ने किया औचक निरीक्षण

सिटी मजिस्ट्रेट ने किया औचक निरीक्षण

मुजफ्फरनगर। मंगलवार को होने वाले एमएलसी चुनाव के लिए बनाए गए मतदान स्थलों का औचक निरीक्षण करने पहुंचे सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने अधीनस्थ कर्मचारियों को आवश्यक दिशा- निर्देश दिए।

मंगलवार को होने वाले एमएलसी स्नातक शिक्षक मतदान को लेकर पूरा जिला प्रशासन एक्टिव मोड पर है। सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह शहर के महामना मालवीय इंटर कॉलेज,वैदिक पुत्री पाठशाला इंटर कॉलेज व ग्रेन चेंबर इंटर कॉलेज में व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए पहुंचे। अभिषेक कुमार सिंह ने मतदान स्थलों का निरीक्षण कर मिलीं खामियों को लेकर ड्यूटी में लगे मतदान कर्मियों को उन्हें दूर करने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। अभिषेक कुमार सिंह ने अपने सामने ही मतदान स्थल पर मिली खामियों को दुरुस्त कराया और स्थान परिवर्तन व कुछ जगह पर पाबंदी के दिशा निर्देश दिए।

अभिषेक कुमार सिंह ने बताया 1 दिसंबर मंगलवार को होने वाले मतदान को लेकर जिला पुलिस प्रशासन एक्टिव मोड़ पर है। उन्होंने बताया कि मतदान स्थलों के आसपास के बाजार मंगलवार को बंद रहेंगे। मतदाताओं के वाहन 100 मीटर के दायरे में प्रतिबंधित रहेंगे। असामाजिक तत्वों पर कड़ी नजर रहेगी। 100 मीटर के दायरे में किसी भी तरह की आवाजाही रोकने को कई तरह की पाबंदियां रहेंगी। मतदान की पारदर्शिता को लेकर मतदान कर्मियों को सख्त दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिला प्रशासन एमएलसी के चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से कराने को कटिबद्ध है।

सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह के साथ निरीक्षण करने में सीओ सिटी राजेश कुमार द्विवेदी,सीओ नई मंडी धनंजय कुमार सिंह, इंस्पेक्टर थाना सिविल लाइन डीके त्यागी,इंस्पेक्टर नई मंडी योगेश शर्मा महिला इंस्पेक्टर मीनाक्षी शर्मा सहित भारी पुलिस फोर्स मौजूद रहा।

रिपोर्ट:सत्येन्द्र ठाकुर

epmty
epmty
Top