कैमिस्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित, पुनः जिला अध्यक्ष बने सुभाष चौहान

कैमिस्ट एसोसिएशन की कार्यकारिणी गठित, पुनः जिला अध्यक्ष बने सुभाष चौहान

मुजफ्फरनगर आज मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन ( रजि ० ) की एक आवश्यक मीटिंग कार्यालय मैसर्स चन्द्रशील डिस्ट्रीब्यूटर्स , अग्रवाल मार्किट पर सम्पन्न हुई जिसमें वर्ष 2020-21 के लिये कार्यकारिणी की घोषणा की गयी ।





मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एण्ड ड्रगिस्ट एसोसिएशन (रजि ० ) की कार्यकारिणी में जिला संयोजक प्रमोद मित्तल, चैयरमैन श्रीमोहन तायल , अध्यक्ष सुभाष चौहान , महामंत्री संजय गुप्ता , कोषाध्यक्ष सतीश तायल , संरक्षक डॉ रूकमकेश गुप्ता , वरिष्ठ उपाध्यक्ष सुरेन्द्र गर्ग , मुकेश सोम , उपाध्यक्ष मनोज गर्ग , संजीव वर्मा , नरेन्द्र सैनी , सुजीत शर्मा , सुनील चौधरी , संगठन महामंत्री कुलदीप शर्मा , सुबोध जैन , दिव्य प्रताप सोलंकी , संगठन मंत्री मयंक बंसल , विकास दीप तोमर , निधि त्यागी , राजेश जुनेजा , सुधीर त्यागी , पंकज तनेजा , सहकोषाध्यक्ष राजीव चौधरी , अनुज मलिक , मीडिया प्रभारी तुलसी सोम , उपमहामंत्री संदीप चौहान , अभिषेक वालिया , मुकेश शर्मा , अनिल त्यागी को जिम्मेदारी सौपी गयी ।



इस अवसर पर उपस्थित सभी पदाधिकारियों ने संगठन हित में तन - मन - धन से पूर्ण सहयोग देते हुए कैमिस्ट हित में कार्य करने की प्रतिज्ञा ली।

Next Story
epmty
epmty
Top