चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने व्यापारियों के लिए की 'मैराथन' बैठक

चेयरपर्सन अंजू अग्रवाल ने व्यापारियों के लिए की मैराथन बैठक

मुजफ्फरनगर। नगरपालिका परिषद् की शहर में स्थित मार्किट के दुकानदारों का प्रकरण निपटाने के लिए पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने रविवार की वार्ता की तैयारी को खुद लीड करते हुए आगे बढ़ाने का काम किया। उन्होंने इसके लिए विभागीय अफसरों के साथ कर्मचारियों की विशेष ड्यूटी निर्धारित करते हुए चार दिनों में मार्किट की दुकानों का पूरा विवरण तैयार करने के निर्देश दिये हैं ताकि आगामी रविवार की वार्ता के लिए पालिका प्रशासन किसी भी निर्णय तक पहुंच सके। इसके लिए उन्होंने अपने कार्यालय में अफसरों और कर्मचारियों की परेड करते हुए मैराथन बैठक करते हुए गहन मंथन किया। पत्रावलियों को अवलोकन भी किया गया। उन्होंने इस सम्बंध में प्रतिदिन रिपोर्ट मांगी है और लापरवाही पर कार्यवाही की चेतावनी भी दी गयी।

नगर पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल द्वारा अपने कार्यालय कक्ष में पालिका की मार्किट में बनी दुकानों के लिए किराया वृद्धि प्रकरण में बैठक आहूत की गई। ढाई घण्टे चली बैठक में 23 जनवरी को गठित समिति की समस्त पहलुओं पर 6 बार पत्र लिखने के बावजूद भी रिपोर्ट प्राप्त ना होने पर कर निर्धारण अधिकारी व कर एवं राजस्व अधीक्षक से नाराजगी व्यक्त करते हुए निर्देश दिये कि प्रकरण में तेजी से समस्त विवरण और आंकड़ों सहित कार्यवाही पूर्ण कराएं। कार्य की पूरी रिपोर्ट बनाने तथा पत्रावलियों पर रिपोर्टिंग करने हेतु 05 लिपिकों की पहले ही जिम्मेदारी गठित समिति के साथ कार्य करने हेतु लगाई गई थी। साथ ही आज लिपिक मुकेश शर्मा की तैनाती भी पालिकाध्यक्ष द्वारा इस कार्य हेतु लगाई गई। उपस्थित समस्त अधिकारियों और कर्मचारियों को आदेशित किया गया कि दिन प्रतिदिन की रिपोर्ट उन्हें मिलनी चाहिए। कर निर्धारण अधिकारी को पालिकाध्यक्ष द्वारा निर्देश दिये गये कि तैनात किये गए समस्त कर्मचारियों की पालिका की मार्किट वाइज पत्रावलियों पर कार्य करने हेतु जिमेदारी आज ही निर्धारित करके अवगत कराएं तथा प्रकरण में पूरे होम वर्क करते हुए समयबद्ध रिपोर्ट तैयार कराई जाये।


पालिकाध्यक्ष द्वारा इस प्रकरण के सम्बंध में विभागीय अफसरों द्वारा तैयार की गई 2 पत्रावलियों का भी अवलोकन किया गया। उपस्थित अधिकारियों एवम कर्मचारियों के द्वारा पालिकाध्यक्ष को आश्वस्त किया गया कि वह पूरी तन्मयता से समयबद्ध कार्य पूर्ण करेंगे। पालिकाध्यक्ष अंजू अग्रवाल ने बताया कि पालिका मार्किट की दुकानों का किराया वृद्धि प्रकरण राजस्व से जुड़ा महत्वपूर्ण मामला है, इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी। हम व्यापारियों के हितों को लेकर कोई भी उत्पीड़न भरी कार्यवाही नहीं चाहते हैं, हमारा प्रयास यही है कि दशकों से किराया वृद्धि नहीं की गयी, अब इसके सहारे पालिका की आय को बढ़ाकर प्राप्त होने वाली धनराशि शहर और लोगों के हितों के दृष्टिगत रखते हुए अपने शहर को एक व्यवस्थित शहर बनाने का प्रयास करें। इसमें हमारा कोई व्यक्तिगत हित शामिल नहीं है। इस प्रकरण को लेकर व्यापारियों को कुछ लोगों ने गुमराह किया है। आने वाले रविवार को हम इस प्रकरण के निस्तारण के लिए किसी ना किसी नतीजे पर पहुंचने की उम्मीद रखते हैं। व्यापारियों से भी हमारा यही अनुरोध है कि वह पालिका के हितों को भी समझें और अपना सकारात्मक दृष्टिकोण अपनाकर सहयोग करें।

epmty
epmty
Top