कृषक विरोधी काले कानून के खिलाफ 14 को मनाएं काला दिवसः नाहिद

कृषक विरोधी काले कानून के खिलाफ 14 को मनाएं काला दिवसः नाहिद

मुजफ्फरनगर। सपा के कैराना विधायक नाहिद हसन ने सरकार द्वारा लाये गये कृषि कानूनों को किसान विरोधी कानून बताया। उन्होंने कहा कि अब तक आंदोलन के दौरान 60 से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं, बावजूद इसके सरकार अपनी नींद से नहीं जाग रही है, वरन वार्ता के नाम पर किसानों को भ्रमित करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने सभी से 15 जनवरी को काला दिवस मनाने की अपील की।


जानकारी के अनुसार समाजवादी पार्टी के कैराना विधानसभा से विधायक नाहिद हसन आज नगर में वरिष्ठ अधिवक्ता राव मेराजुद्दीन के माॅडल टाउन आवास पर पहुंचे। यहां उन्होंने वरिष्ठ सपा नेता साजिद हसन, युवा सपा नेता डॉ. इसरार अल्वी, पूर्व सांसद मरहूम चौधरी मुनव्वर हसन के परिचित नसीम अख्तर, राव इरशाद, फैजान खेड़ी, डॉ. हनीफ अंसारी एडवोकेट, नवेद रंगरेज आदि से विचार विमर्श किया। उन्होंने कहा कि भयंकर सर्दी में किसान काले कानून की वापसी की मांग को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। इस आंदोलन के दौरान अब तक 60 से अधिक किसान शहीद हो चुके हैं, फिर भी सरकार की कुम्भकरणी नींद नहीं खुली है। सरकार वार्ता के नाम पर किसानों को भ्रमित करने का प्रयास कर रही है। सरकार का यह प्रयास दर्शाता है कि वह किसान विरोधी है।

उन्होंने कहा कि किसान विरोधी एजेंडे को किसी भी हालत में स्वीकार नहीं किया जायेगा। उन्होंने इसके विरोध में सभी से 14 जनवरी को काला दिवस मनाने की अपील की।

रिपोर्टः प्रवीण गर्ग




epmty
epmty
Top