हार्ट क्लिनिक सेंटर के खिलाफ मुकदमा-मंत्री कपिल देव का जताया आभार

हार्ट क्लिनिक सेंटर के खिलाफ मुकदमा-मंत्री कपिल देव का जताया आभार

मुजफ्फरनगर। हिंदू संघर्ष समिति ने मरीज की मौत के बाद पीड़ित के ऊपर ही पिस्टल ताने वाले चिकित्सक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने के लिए मंत्री कपिल देव द्वारा किए गए प्रयासों के लिए आभार जताते हुए कोरोना संक्रमण की रोकथाम में उनकी भूमिका को सराहनीय बताया है।

शनिवार को हिंदू संघर्ष समिति के संयोजक नरेंद्र पंवार साधु ने कहा कि कोरोना संक्रमित मरीज की मौत के बाद जिस तरह से पीड़ितों के ऊपर आरोपी चिकित्सक द्वारा पिस्टल तानने के मामले में प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने चिकित्सक और उसके गुर्गों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। वह एक सराहनीय कदम है। इससे पीड़ित को न्याय मिलेगा और मरीजों का निजी अस्पतालों में उत्पीड़न रुकेगा। उन्होंने कहा कि हिंदू संघर्ष समिति से जुड़े सभी सामाजिक एवं धार्मिक संगठनों से जुड़े लोगों में डॉक्टर देवेंद्र सैनी एवं हार्ट क्लिनिक सेंटर हॉस्पिटल की कारगुजारी को लेकर भारी रोष व्याप्त था। हिंदू संघर्ष समिति के वरिष्ठ पदाधिकारी पिछले 2 दिनों से निरंतर मंत्री कपिल देव अग्रवाल से संपर्क कर क्लीनिक और चिकित्सक के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई कराने का दबाव बनाए हुए थे। उन्होंने कहा है कि इस मामले में जिस तरह से उत्तर प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव ने जनपदवासियों की भावनाओं का ध्यान रखते हुए आरोपी डॉक्टर के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है इससे लोगों में एक सकारात्मक संदेश गया है। उन्होंने हिंदू संघर्ष समिति की ओर से उन सभी चिकित्सकों आभार किया है जो कोरोना संक्रमण की विकट परिस्थितियों के बीच समाज सेवा करते हुए लोगों को स्वस्थ करने में अपना अभूतपूर्व योगदान दे रहे हैं। गौरतलब है कि जनपद शुक्रवार की देर रात मृतक गुप्ता परिवार की तरफ से डॉक्टर देवेंद्र सैनी, उनके भाई मनीष सैनी व 6-7 अन्य अज्ञात लोगों के खिलाफ शहर कोतवाली में मुकदमा दर्ज किया गया है।

उल्लेखनीय है कि हाल ही में शहर के हार्ट क्लिनिक सेंटर पर मरीज की मौत के बाद डॉ देवेंद्र सैनी ने हाथों में पिस्टल लेकर परिजनों को धमकाया था। मीडिया द्वारा मामला उछाले जाने के बाद एसएसपी अभिषेक यादव के आदेश पर बीती देर रात आरोपी डॉक्टरों के खिलाफ 307 के तहत दर्ज मुकदमा दर्ज किया गया है।

epmty
epmty
Top