बुढाना के निशानेबाजों का शूटिंग चैंपियनशिप में जलवा, जीते 4 पदक

बुढाना के निशानेबाजों का शूटिंग चैंपियनशिप में जलवा, जीते 4 पदक
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। बिजनौर में आयोजित हुई 21 वी0 यूपी स्टेट इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप में बुढाना के मलिक शूटिंग रेंज के निशानेबाजों ने हिस्सा लिया और अच्छा प्रदर्शन करते हुए एक रजत पदक साथ 3 कांस्य पदक जीतकर बुढाना क्षेत्र के साथ-साथ जनपद का भी नाम रौशन किया है। पदक जितने वाले खिलाडियो के परिवार मे खुशी का माहौल है। इस प्रतियोगिता में प्रदेश के सभी जिलों के 1200 खिलाड़ियों ने हिस्सा लिया, जिसमें बुढाना के निशानेबाजों ने मुजफ्फरनगर जिले की तरफ से हिस्सा लेकर अपना लोहा मनवाते हुए पदक जीते।




10 मीटर एयर पिस्टल सीनियर मैन स्पर्धा में कपिल त्यागी ने 373 स्कोर कर रजत पदक जीता। 10 मीटर एयर पिस्टल टीम स्पर्धा में अविनाश कुमार बालियान, विशु राणा व कपिल कुमार त्यागी ने कांस्य पदक जीता।



बिजनौर के पूर्व सांसद कुंवर भारतेंदु ने खिलाड़ियों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। अब अगले माह में पटना में होने वाली ऑल इंडिया इंटर स्कूल शूटिंग चैंपियनशिप में सभी खिलाड़ी हिस्सा लेंगे और अपना लोहा मनवायेगें। पदक जीतकर लोटे बुढाना मलिक शूटिंग रेंज पहुंचे सभी खिलाड़ियों का जोरदार स्वागत किया गया। इस अवसर पर सभी खिलाडियो ने अपने पदक जीतने के लिए कोच मोनू मलिक की प्रेरणा व मार्गदर्शन को श्रेय दिया।




epmty
epmty
Top