योग से जुडी पुस्तक का विमोचन- शोध पत्र भी शामिल
मुजफ्फरनगर। जिले के जाने- माने योगाचार्य एवं उनके चिकित्सक साथी द्वारा लिखित योग पर आधारित बहुप्रतिक्षित पुस्तक योगिक जीवन में प्राणिक उपचार का रहस्य पुस्तक का सादे समारोह के बीच विमोचन किया गया। पुस्तक में प्राणों पर आधारित चिकित्सा जैसे गूढ़ विषय को बहुत ही सरल शब्दों में पेश किया गया है।
जनपद के विख्यात योगाचार्य मयंक भारद्वाज और उनके चिकित्सक मित्र डा. सुनील द्वारा लिखी गई योग पर आधारित बहु प्रतिक्षित पुस्तक योगिक जीवन में प्राणिक उपचार का रहस्य का विमोचन सादे समारोह में भारी करतल ध्वनि के बीच धूमधाम के साथ किया गया। पुस्तक का विमोचन ब्रह्मऋषि गीता आश्रम के महाराज स्वामी कृष्णानंद सरस्वती एवं अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर ख्याति प्राप्त योग गुरु हीरा योगी द्वारा संयुक्त रूप से किया गया। इस मौके पर योगाचार्य मयंक भारद्वाज ने बताया कि प्रस्तुत की गई पुस्तक राघव पब्लिकेशन के तहत फ्लिपकार्ट तथा अमेजन जैसी ऑनलाइन साइट पर भी साधकों के लिये उपलब्ध होगी।
उन्होंने बताया कि योग जीवन जीने की एक कला है। जिसके जरिए अपने शरीर को छोटी बड़ी बीमारियों के अलावा गंभीर एवं जानलेवा बीमारियों से बचाकर रखा जा सकता है। उन्होंने बताया कि प्रकाशित की गई पुस्तक में प्राणों पर आधारित चिकित्सा जैसे गूढ़ विषय को बहुत ही सरल शब्दों में साधकों के लिए प्रस्तुत किया गया है। इसके अलावा इस पुस्तक में भारतवर्ष के कुछ चुनिंदा उच्च कोटि विद्वानों के शोध पत्रों का संकलन भी शामिल किया गया है जो कि योग विषय के शोध छात्रों के लिए अति उपयोगी सिद्ध होंगे।



