बोली डीएम-ऑक्सीजन की कमी नही-कालाबाजारी पर होगी कार्रवाई

बोली डीएम-ऑक्सीजन की कमी नही-कालाबाजारी पर होगी कार्रवाई

मुजफ्फरनगर। जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा है कि जनपद में ऑक्सीजन की बिल्कुल भी कमी नहीं है। कुछ लोग अग्रिम रूप से ऑक्सीजन जमा करने में जुटे हुए हैं। उन्होंने चेतावनी भरे लहजे में कहा है कि ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

मंगलवार को जिला पंचायत के सभागार में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने देश प्रदेश और जनपद में कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों के मद्देनजर कोरोना संक्रमित लोगों को ऑक्सीजन उपलब्ध कराने के मद्देनजर गैस प्लांट स्वामियों के साथ ऑक्सीजन गैस सिलेंडर वितरकों एवं ट्रेडर्स की बैठक बुलाई। बैठक में ऑक्सीजन की उपलब्धता और वितरण की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि जनपद में कोरोना संक्रमित व अन्य मरीजों के लिए ऑक्सीजन की कोई कमी नहीं है। कुछ लोग एहतियात बरतते हुए अग्रिम रूप से ऑक्सीजन के सिलेंडर प्राप्त कर उन्हे घर में रख रहे हैं। जिसके चलते लोगों में अफरा तफरी बन रही है। उन्होंने कहा कि जनपद में ऑक्सीजन की कालाबाजारी किसी भी दशा में सहन नहीं की जाएगी।

ऑक्सीजन की कालाबाजारी करने वालों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। बैठक की समाप्ति के बाद मीडियाकर्मियों से बात करते हुए अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित कुमार ने बताया कि बैठक में उपस्थित हुए ऑक्सीजन प्लांट स्वामी और वितरकों ने कहा है कि फिलहाल पूरे जिले में केवल मेरठ रोड स्थित सुजडू चुंगी पर आईटीआई के मैदान में रामा इंडस्ट्रीज और बाबा गैसेज द्वारा ऑक्सीजन गैस का वितरण किया जा रहा है। जिसके चलते एक ही स्थान पर ऑक्सीजन का वितरण होने से भीड़भाड़ के हालात उत्पन्न हो रहे हैं। भीड के हालातों से ऐसा लग रहा है कि जैसे जनपद में ऑक्सीजन की कमी हो। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन सभी ऑक्सीजन वितरकों को 20-20 सिलेंडर का कोटा निर्धारित करें। जिससे पूरे जनपद में ऑक्सीजन की आपूर्ति हो सके। इस तरह की व्यवस्था से एक ही स्थान पर लोगों की भारी भीड़ जमा नहीं होगी और वितरक जरूरतमंदों को उनके परिपत्रों के आधार पर ऑक्सीजन गैस का वितरण कर सकेंगे। अपर जिलाधिकारी प्रशासन ने इस बाबत शाम तक नीति निर्धारण कर फैसला लिए जाने की बात कही है।

epmty
epmty
Top