बोली DM -पंचायत चुनाव की तैयारियों में रहे ना कोई कमी

बोली DM -पंचायत चुनाव की तैयारियों में रहे ना कोई कमी

मुजफ्फरनगर। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर आयोजित की गई बैठक को संबोधित करते हुए डीएम सेल्वा कुमारी जे ने कहा त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने के लिए प्रशासन पूरी तरह से कटिबद्ध है। चुनाव की तैयारियों में किसी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।

बुधवार को कलेक्ट्रेट स्थित जिला पंचायत के सभागार में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपस्थित हुए अधिकारियों से चुनाव की तैयारियों की जानकारी लेते हुए जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने कहा कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां अभी से गंभीरता के साथ शुरू करते हुए किसी भी तरह की कमी नहीं रहनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अधिकारी बिजली, पानी, कैमरे, स्टेशनरी, बस व ट्रांसपोर्ट आदि की व्यवस्था चुनाव की तिथि घोषित होने से पहले ही कर ले। पंचायत चुनाव की तैयारियों में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं रहनी चाहिए।


डीएम सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि प्रशासन की पुलिस अधिकारियों के साथ एक बैठक हो चुकी है। आगे भी इस संबंध में बैठकें होती रहेंगी। जिससे चुनाव को शांति और निष्पक्षता के साथ संपन्न कराने में प्रशासन को किसी भी प्रकार की दिक्कतों का सामना ना करना पड़े। उन्होंने हिदायत दी कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियों में किसी भी तरह की कोई हीलाहवाली किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी। सभी अधिकारी अपने विभागीय कर्मचारियों के साथ तैयारियों को अभी से ही पूरी कर उन्हें अंतिम रूप देना शुरू कर दें।

बैठक में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे के अलावा सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम वित्त एवं राजस्व आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक सिंह, जिला निर्वाचन अधिकारी व जनपद के अन्य सभी प्रशासनिक अधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।





epmty
epmty
Top