भाकियू ने पुलवामा में हुए शहीद सैनिकों की याद में निकाला कैंडल मार्च

भाकियू ने पुलवामा में हुए शहीद सैनिकों की याद में निकाला कैंडल मार्च

मुजफ्फरनगर। शहर के महावीर चौक स्थित भारतीय किसान यूनियन टिकैत के कार्यालय पर आज सैकड़ों की संख्या में भारतीय किसान यूनियन के पदाधिकारी व कार्यकर्ता इकट्ठे हुए और कार्यालय से नगर के मुख्य बाजारो में होते हुए जनपद की ह्र्दयस्थली शिव चौक तक पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में एक श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित कर कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि दी।

इस मौके पर भाकियू पदाधिकारीयों ने बताया कि गाजीपुर में चल रहे किसान आंदोलन में संयुक्त मोर्चा की बैठक में शहीदों की याद में केंडल मार्च निकालने का आह्वान किया गया था। जिसमें आज देशभर में पुलवामा में शहीद हुए सैनिकों की याद में कैंडल मार्च जगह-जगह गांव देहात में निकाला जा रहा है और श्रद्धांजलि दी जा रही है। आज मुजफ्फरनगर में भी किसान यूनियन कार्यकर्ताओं ने शहीदों की याद में नारेबाजी करते हुए कैंडल मार्च निकाला है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि आगे भी गाजीपुर में चल रहे संयुक्त किसान मोर्चा के आंदोलन से जो भी आदेश होगा वह किसान यूनियन के कार्यकर्ता मानेंगे। कैंडल मार्च की सुरक्षा व्यवस्था के लिए भारी पुलिस फोर्स कैंडल मार्च के साथ साथ चलती रहा। केंडल मार्च में महानगर अध्यक्ष शाहिद आलम, शक्ति सिंह, राशिद कुरैशी मंत्री सहित सैकड़ों किसान यूनियन कार्यकर्ता मौजूद रहे। भाकियू के इस कैंडल मार्च पर लगातार सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह भी अपनी नजरें गड़ाए रहे और कैंडल मार्च के साथ साथ चलते रहे।

epmty
epmty
Top