डीएम के भगीरथ प्रयास-मैडिकल काॅलेज में लगी मशीन-जल्द होगी कोरोना जांच

डीएम के भगीरथ प्रयास-मैडिकल काॅलेज में लगी मशीन-जल्द होगी कोरोना जांच

मुजफ्फरनगर। जनपद में सरकारी तंत्र तथा जनप्रतिनिधियों द्वारा कोरोना की दूसरी लहर के कहर को थामने और नाउम्मीदी के अंधियारों को चीरने के तमाम प्रयास किए जा रहे है। हाल ही में जनपद में केंद्रीय राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने मंसूरपुर क्षेत्र के दिल्ली देहरादूर राजमार्ग एनएच-58 पर गांव बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मैडिकल काॅलेज परिसर में कोरोना संक्रमितों का जीवन बचाने के लिए 20 हजार किलो लीटर क्षमता का ऑक्सीजन टैंक लगवाया है। विकट परिस्थितियों में अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए टैंक में भरी आॅक्सीजन जीवन दायिनी के रुप में उभर कर सामने आ रही है।

मंगलवार को जिलाधिकारी सेल्वाकुमारी जे व मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव के अथक प्रयासों से कोरोना संक्रमण की जांच के लिए बेगराजपुर स्थित मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में एक एक्स्ट्रा मशीन लगवाई गई। जिससे अब मरीजों को कोरोना की जांच कराने के बाद जल्द रिपोर्ट मिल पाएगी।

जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि अभी तक कोरोना की जांच हेतु एक़ित्रत किये गये सैंपल मेरठ जांच के लिए भेजे जाते थे। जिससे मरीजों को रिपोर्ट और उसके बाद उपचार मिलने में परेशानी होती थी। लेकिन आज बेगराजपुर के मुजफ्फरनगर मेडिकल कॉलेज में एक एक्स्ट्रा मशीन कोरोना की जांच के लिये लगवाई गई है। इस अतिरिक्त मशीन के जरिये अब तत्काल इमरजेंसी में कोरोना की सेम्पलिंग की जांच की जा सकेगी। जिससे समय की बचत होगी। यह मशीन केवल इमरजेंसी केस सैंपलिंग की ही जांच करेगी। अब तक मरीजों की जांच रिपोर्ट मेरठ से आने पर समय ज्यादा लगता था। इसी के मद्देनजर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी के प्रयास से यह कार्य संभव हो पाया है। इस मौके पर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने जनपदवासियों से कोरोना-19 गाइडलाइन का पालन करने की अपील की, तथा अनावश्यक घरों से बाहर ना निकलने, मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंस का ख्याल रखने की अपील की।

गौरतलब है कि मुजफ्फरनगर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज के अंदर खुद की मेडिकल कॉलेज की प्राइवेट लेब है। जहां कोई भी जाकर अपनी सेम्पलिंग की भुगतान कर के जांच करा सकता है।

epmty
epmty
Top