सरकारी योजनाओं का पात्रों तक पहुंचे लाभ-ब्लॉक दिवस में होंगे शुरू-डीएम

सरकारी योजनाओं का पात्रों तक पहुंचे लाभ-ब्लॉक दिवस में होंगे शुरू-डीएम

मुजफ्फरनगर। जनपद का कार्यभार संभालने के बाद जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कहा है कि सरकारी योजनाओं का लाभ हर पात्र व्यक्ति तक पहुंचाया जाएगा। सरकारी योजनाओं को पारदर्शी ढंग से लागू कराते हुए उनका लाभ पात्रों तक पहुंचाना उनकी प्राथमिकताओं में शामिल है। जिले में अब थाना और तहसील दिवस की तरह ब्लॉक स्तर पर भी ब्लॉक दिवस शुरू किए जाएंगे। जिससे समस्याओं से घिरे लोगों को तहसील और थानों के साथ जिला मुख्यालय पर दौड ना लगानी पडे।

बृहस्पतिवार को नवनियुक्त 1990 बेच के पीसीएस जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने चार्ज संभालने के बाद बैठक आयोजित करते हुए सभी प्रशासनिक विभागों के अधिकारियों से सरकार की योजनाओं, नीतियों व सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन के बारे में पूरी जानकारी ली। गौशालाओं में गोबर गैस प्लांट, गन्ना भुगतान, बिजली व्यवस्था आदि कई महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर डीएम ने अधिकारियों को दिशा निर्देश देते हुए कहा कि इन योजनाओं में किसी तरह की कोई त्रुटि नहीं होनी चाहिए। सभी योजनाओं को सुव्यवस्थित करते हुए त्रुटियां दूर कर ली जाए। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद मुजफ्फरनगर के अंदर अब तहसील और थाना दिवस के साथ-साथ ब्लॉक दिवस की भी शुरुआत की जाएगी। ब्लॉक दिवसों में ब्लॉक के ग्रामीणों व क्षेत्रवासियों की समस्याओं को बड़े स्तर के अधिकारी सुनेंगे और समस्याओं को दूर करेंगे। जनपद मुजफ्फरनगर में प्रधानमंत्री आवास शहरी, ग्रामीण आवास, विधवा पेंशन ,पारिवारिक लाभ, बाल विकास, पेंशन आदि जितनी भी सरकारी योजनाए है। उन्हे धरातल पर उतारते हुए उनका लाभ प्रत्येक पात्र नागरिक तक जरूर पहुंचना चाहिए।

उन्होंने कहा कि अब कोरोना का प्रभाव काफी हद तक कम हो गया है। अब सारी योजनाएं धरातल पर जनता तक पहुंच जानी चाहिए। सभी पात्रों को योजनाओं का लाभ मिलना चाहिए। डीएम ने कहा कि स्कूलों में बच्चों के लिए खेल मैदान बने, स्कूलों में स्मार्ट क्लास बने व गांव के तालाबों में स्विमिंग पूल बने और उनका मोडिफिकेशन हो। शिक्षा को लेकर बच्चो के लिए पढ़ाई के लिए नए-नए कार्यक्रम आयोजित किए जाएं। नवागत जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह ने कहा कि पत्रकारों व जनप्रतिनिधियों तथा सामाजिक लोगों के साथ आपसी सवांद बनाना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। जिला पंचायत सभागार में आयोजित की गई बैठक में जिलाधिकारी चंद्रभूषण सिंह, सीडीओ आलोक यादव, एडीएम प्रसासन अमित कुमार, एमडीए सचिव महेंद्र कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, सीएमओ डॉ महावीर सिंह फौजदार सहित सभी एसडीएम, सभी तहसीलदार, सभी बीडीओ सहित सभी प्रशासनिक विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top