भिक्षावृत्ति एक अभिशाप-शिक्षा है जीवन का आधार-कैप्टन प्रवीण

भिक्षावृत्ति एक अभिशाप-शिक्षा है जीवन का आधार-कैप्टन प्रवीण

मुजफ्फरनगर। एनसीसी कैडेटों व स्काऊट गाईड ने मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण के तहत अभियान चलाकर गुड कोल्हुओं में काम कर रहे परिवारों को शिक्षा के फायदें बताये और कहा कि शिक्षा के बगैर मानव जीवन पूरी तरह से अधूरा है।

मिशन शक्ति के चतुर्थ चरण अभियान के अंर्तगत 82 यूपी बटालियन व भारत स्काऊट एवं गाईड के तत्वाधान में एनसीसी कैडेटों व गाईड ने चेतना अभियान चलाते हुए भोकरहेडी क्षेत्र के विभिन्न कोल्हूओं में कार्यरत परिवारों के बच्चों को शिक्षा के फायदे बताते हुए जागरूक किया और उन्हें कापी, पैन, पैन्सिल व किताबें देते हुए कहा कि शिक्षा के बगैर मानव जीव अधूरा है और समय निकालकर पढ़ाइ करें, जिससे भविष्य उज्जवल बन सके।


अभियान की शुरूआत भोकरहेडी स्थित इंटर काॅलेज परिसर से हुई। जहां से एनसीसी कैडिट व स्काउट गाइड एक रैली के रूप में नारेबाजी करते हुए खादर रोड़ के कोल्हूओं की तरफ रवाना हुए। कोल्हूओं में काम कर रहे घूमंतू प्रजाति और बंगाली समुदाय के परिवारों से मुलाकात कर उन्हें अपने बच्चों को स्कूल भेजने के लिये प्रेरित किया और बताया कि शिक्षा मनुष्य के जीवन को उज्जवल बनाने का काम करती है। शिक्षा से ही हम सही तरीके से उठना-बैठना और सामाजिकता के ज्ञान को प्राप्त करते हैं। उन्होंने कोल्हूओं में कार्यरत परिवारों से आह्वान किया कि वे अपने बच्चों के उज्जवल भविष्य के लिये उन्हें स्कूल जरूर भेजे। इस मौके पर प्रधानाचार्य कैप्टन प्रवीण चौधरी ने कहा कि असमानता को खत्म करने के लिये शिक्षा एक अहम माध्यम है। भिक्षावृत्ति एक अभिशाप है जो शिक्षा प्राप्त करके ही दूर हो सकता है। बच्चों से भिक्षावृत्ति कराना उनके जीवन से खिलवाड़ है। कोरोना संक्रमण के चलते बच्चों के स्वास्थय की देखभाल बहुत जरूरी हो गई है। संक्रमण से बचाने के लिये बच्चों को साफ-सुथरा रखें। इस दौरान एनसीसी कैडिटों ने कोल्हूओं में कार्यरत बच्चों के लिये प्राथमिक कक्षा भी चलाई।

आयोजन में उपप्रधानाचार्य, रामेश्वर राम, अमित कुमार, सुनील कुमार और रवि मान आदि मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top