दिन निकलते ही राज्यमंत्रियों के हाथों मिली विकास कार्यो की सौगात

दिन निकलते ही राज्यमंत्रियों के हाथों मिली विकास कार्यो की सौगात

मुजफ्फरनगर। केंद्रीय पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान एवं प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा कराए गए विकास कार्यों का संयुक्तरुप से पूजा अर्चना के बाद फीता काटकर उद्घाटन किया।

शनिवार को मुजफ्फरनगर विकास प्राधिकरण द्वारा शहर के राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर पैदल पथ के अलावा अन्य निर्माण कार्यों का केंद्रीय पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री डॉ संजीव बालियान एवं प्रदेश के व्यावसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार कपिल देव अग्रवाल ने संयुक्तरूप से पूजा अर्चना करने के बाद विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। गौरतलब है कि राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान में सुबह और शाम शहर के अनेक लोग भ्रमण के लिए जाते हैं।

स्वास्थ्य की दृष्टि से दोनों मंत्रियों के सहयोग से एमडीए द्वारा जीआईसी मैदान में ओपन जिम का भी निर्माण कराया गया है। इसके अलावा शहीद स्मारक और 151 फीट ऊंचा तिरंगे का निर्माण भी एमडीए द्वारा दोनों मंत्रियों की पहल पर कराया गया है। शनिवार को राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान पर केंद्रीय पशुधन एवं दुग्ध विकास राज्यमंत्री एवं प्रदेश के व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास मिशन विभाग मंत्री स्वतंत्र प्रभार द्वारा पैदल पथ का उद्घाटन किए जाने के बाद सुबह शाम घूमने, फिरने, वर्जिश और कसरत करने के लिए आने वाले लोगों को इससे भारी सुविधा प्राप्त होगी।

गौरतलब है कि दोनोें मंत्रियों की पहल पर एमडीए की ओर से सुबह और शाम घूमने आने वाले लोगों की एक कमेटी भी बनाई गई है। जिसके माध्यम से इस फुटपाथ पथ व अन्य कार्यों का रखरखाव हो सकेगा। जीआईसी के मैदान में शनिवार को प्रातः भ्रमण के लिए आए लोगों व कार्य समिति के पदाधिकारियों एवं सदस्यों तथा एमडीए के अधिकारियों ने दोनों मंत्रियों का फूलों का गुलदस्ता देकर स्वागत करते हुए विकास कार्यो के लिए आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि आप लोगों की बदौलत जनता को निरंतर विकास कार्यो की सौगातें प्राप्त हो रही है। सभी ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम के दौरान एमडीए सचिव महेंद्र कुमार व भाजपा कार्यकर्ता व पदाधिकारी मुख्य रूप से मौजूद रहे।



epmty
epmty
Top