आर पार की लडाई का ऐलान-क्रांतिसेना का 28 जून से अनिश्चितकालीन धरना

आर पार की लडाई का ऐलान-क्रांतिसेना का 28 जून से अनिश्चितकालीन धरना

मुजफ्फरनगर। क्रांतिसेना ने जिला पंचायत सदस्य बने शहनवाज प्रकरण में आर-पार की लड़ाई का ऐलान करते हुए आगामी 28 जून से शहर के ह्दय स्थल शिव चैक पर अनिश्चत कालीन धरने की घोषणा की है।

रविवार को शहर के प्रकाश मार्केट स्थित क्रांतिसेना कार्यालय पर सर्वप्रथम गांधीनगर निवासी मुकेश त्यागी को संघटन का मंडल अध्यक्ष नियुक्त किया गया और न्याजुपूरा से बीडीसी का चुनाव जीतने वाले क्रांति सेना पदाधिकारी रविन्द्र सैनी का पटका पहनाकर सम्मान किया गया। इसके बाद बैठक की अध्यक्षता करते हुए संघटन के अध्यक्ष ललित मोहन शर्मा ने आरोप लगाया कि स्वयं को हिन्दू हितों का पैरोकार बताने वाली पार्टी एक जिला पंचायत अध्यक्ष की सीट हथियाने के लिये गोहत्यारों का साथ देने व लेने से भी गुरेज नही कर रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के जनप्रतिनिधि खुलेआम गोहत्यारों के घर दावत उड़ाकर हिन्दू समाज का उपहास उड़ा रहे है। उन्होंने प्रशासन पर भाजपा के एजेंट के रूप में काम करने का आरोप लगाते हुए कहा कि एक वर्ष से गोहत्यारे शहनवाज के विरुद्ध कार्यवाही की मांग करने पर भी प्रशासनिक अधिकारी पंगु बने हुए है। उन्होंने चेतावनी दी कि उक्त गोहत्यारे के विरुद्ध कार्यवाही न होने तक पार्टी का आंदोलन जारी रहेगा। इस सम्बंध में क्रांति सेना पदाधिकारियो द्वारा 22 जून को मेरठ एडीजी व 24 जून को मंडलायुक्त सहारनपुर व 25 जून को आयकर अधिकारियो से मिलकर इसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही व इसकी सम्पति की जांच की मांग की जाएगी। इसके बाद भी कार्यवाही न होने पर 28 जून से शहर के शिव चैक पर अनिश्चत कालीन धरना शुरू किया जाएगा। बैठक में प्रदेश महासचिव मनोज सैनी, जिला अध्यक्ष डॉक्टर योगेंद्र शर्मा, नवनियुक्त मंडल अध्यक्ष मुकेश त्यागी, नगर अध्यक्ष लोकेश सैनी , वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शरद कपूर, जिला महासचिव देवेंद्र चौहान, जिला उपाध्यक्ष अवनीश चैहान, जिला सचिव आलोक अग्रवाल, जिला कोषाध्यक्ष गौरव गर्ग, जिला सचिव प्रवीण शर्मा, नगर महासचिव आशीष मिश्रा, अखिलेश पुरी, नगर उपाध्यक्ष बसंत कश्यप, नगर मीडिया प्रभारी प्रदीप कोरी, सचिव बाबूराम कश्यप,अमित कश्यप, कुलदीप सूर्यवंशी, क्षेत्र अध्यक्ष भुवन मिश्रा, ग्राम प्रमुख ललित रोहिला, रविंद्र सैनी,कार्यालय प्रभारी शैलेंद्र शर्मा, गोपी वर्मा आदि उपस्थित रहे!

epmty
epmty
Top