अमृत महोत्सव शुरू-निकाली साइकिल यात्रा

अमृत महोत्सव शुरू-निकाली साइकिल यात्रा

मुजफ्फरनगर। आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित किए गए अमृत महोत्सव में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की बयार बही। युवाओं ने साइकिल यात्रा निकालकर लोगों को आजादी के संघर्ष की याद दिलाई और 75 वीं वर्षगांठ का जश्न मनाया।

शुक्रवार को आजादी की 75 वीं वर्षगांठ के मौके पर अमृत महोत्सव के तहत शहर के सर्कुलर रोड स्थित राजकीय इंटर कॉलेज के मैदान से एक साइकिल रैली निकाली गई। साइकिल रैली में सैकड़ों की तादाद में युवा व अनेक गणमान्य लोग मौजूद रहे। जीआईसी मैदान से शुरू हुई साइकिल यात्रा शहर के महावीर चौक, प्रकाश चौक, झांसी रानी चौक, शिव चौक और मीनाक्षी चौक से होते हुए नुमाइश मैदान स्थित शहीद स्मारक पर दांडी उत्सव के अंतर्गत जाकर समाप्त हुई।

गुजरात के साबरमती आश्रम में शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आजादी की 75 वीं वर्षगांठ एवं दांडी यात्रा के महोत्सव को अमृत महोत्सव के रूप में शुभारंभ किया गया। यह महोत्सव 15 अगस्त 2023 तक चलेगा। अमृत महोत्सव शहीदों की याद में मनाया जाएगा। इस दौरान आजादी के लिए किये गये संघर्ष में शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए अनेकों रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।


शुक्रवार को जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने नुमाइश ग्राउंड स्थित शहीद स्मारक पर शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए जनपद में अमृत महोत्सव का शुभारंभ किया। अमृत महोत्सव के तहत आज जनपद के सरकारी स्कूलों, प्राथमिक स्कूलों, कालेजों व गैर सरकारी स्कूलों में रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। इस अवसर पर काव्य गोष्ठी भी आयोजित की जाएगी। कार्यक्रम की शुरुआत आज धूमधाम के साथ की गई। अमृत महोत्सव कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, एडीएम प्रशासन अमित कुमार, एडीएम फाइनेंस आलोक कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह, डीआईओएस गजेंद्र सिंह तथा बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम आदि समेत तमाम सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राएं और प्रधानाचार्य व शिक्षक मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top