एक्शन ऐड़ इंडिया की मौहल्ला क्लास, जगा रही है शिक्षा की अलख

एक्शन ऐड़ इंडिया की मौहल्ला क्लास, जगा रही है शिक्षा की अलख

मुजफ्फरनगर। एक्शन ऐड़ इंडिया द्वारा मानव अधिकार रक्षकों के प्रशिक्षण के समापन पर बीएसए और जिला प्रोबेशन अधिकारी ने जिले में मौहल्ला क्लास चला रहे शिक्षा प्रेरको को यूनिसेफ एवं संस्था की तरफ से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।


रविवार को एक्शन ऐड़ इंडिया के जिला समन्वयक कमर इंतेखाब ने बताया कि प्रशिक्षण कार्यक्रम में विभिन्न विभागों द्वारा चल रही सरकारी योजनाएं और मानव अधिकारों के मुद्दों पर प्रेरको की समझ विकसित की गई है। उन्होंने बताया कि जिले के 6 विकास खंडों के करीब 2 दर्जन गांवों में 25 से अधिक मौहल्ला क्लास चलाई जा रही है। पिछले दो सालों से महामारी की वजह से स्कूल बंद है। जिससे बच्चों की शिक्षा प्रभावित हुई है। ऐसे समय मे संस्था के शिक्षा प्रेरको ने अपने गाँवों व मोहल्लों में बच्चो को मुफ्त शिक्षा देने के लिए मौहल्ला पाठशालाएं संचालित कर रखी है। जो अपने स्तर से शिक्षा की अलख जिले जगा रहे है।


इस मौके पर बेसिक शिक्षा अधिकारी मायाराम ने कहा कि हर्ष होता है जब कोई संस्था अपने स्तर से इस तरह के प्रयास करती है। आज मुजफ्फरनगर की ये मौहल्ला क्लास पूरे उत्तर प्रदेश के लिए प्रेरणा बन गयी है। इसी का नतीजा है कि अब दूसरे जिले भी ऐसे ही प्रयास कर रहे है। इसके लिए संस्था बधाई की पात्र है जो उन्होंने ऐसे प्रयास जिले में किये है।

जिला प्रोबेशन अधिकारी मुहम्मद मुश्फेकीन ने कहा कि मुझे खुशी है कि आज हम ऐसे प्रेरको को सम्मानित कर रहे है जो शिक्षा जैसे अहम मुद्दे पर अपने-अपने गांवों, मौहल्लों में कार्य करते हुए बच्चो को पढ़ा रहे है। उन्होंने आशा जताई है कि सभी प्रेरक प्रोबेशन विभाग से संचालित योजनाओं का प्रचार- प्रसार भी जिले में करेंगे।

लखनऊ से आये संस्था के प्रोग्राम मैनेजर फराज अली ने कहा कि संस्था हमेशा वंचित वर्ग से जुड़े हर मुद्दे पर उनकी आवाज उठाती है। मौहल्ला पाठशाला चलाने में प्रेरक ने अपना अहम योगदान दिया है जो ना केवल संस्था को गौरान्वित करता है बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणादायक है।

कार्यक्रम अधिकारी अर्पित ने बताया कि हमने शुरूआत एक दो जगहों से की, लेकिन बच्चो की लगन और प्रेरको की रुचि से आज हम 25 से अधिक कम्युनिटी क्लासेस जिले में संचालित कर रहे है। कार्यक्रम में नई पहल के शिदा, विजेता, शिरोमणि त्यागी, गीता, कविता, अंजलि, निशात, निसार, राहुल, राखी, मीनाक्षी, कोपीन, मंजिता आदि उपस्थित रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top