DSO की आकस्मिक चेकिंग-राशन डीलरों में मचा हडकंप

DSO की आकस्मिक चेकिंग-राशन डीलरों में मचा हडकंप

मुजफ्फरनगर। जिला पूर्ति अधिकारी ने जनपद के ग्रामीण क्षेत्रों का दौरा करते हुए राशन डीलरों के यहां ताबडतोड चेकिंग की कार्यवाही को अंजाम दिया। इस दौरान उन्होंने दुकान के स्टाक और रजिस्टर आदि की जांच पडताल करने के साथ साथ दुकान पर राशन लेने के लिये कार्डधारकों से बातचीत कर राशन डीलर द्वारा समय से खाद्यान्न आदि दिये या ना दिये जाने की जानकारी प्राप्त की। डीएसओ के आकस्मिक निरीक्षण से राशन डीलरों में हडकंप मचा रहा।


जनपद में खाद्य एवं रसद विभाग के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश अनुसार कोरोना की दूसरी लहर की तेज होती रफ्तार को थामने के लिये लगाये गये लाॅकडाउन के मद्देनजर जून, जुलाई-अगस्त तक 3 महीने तक फ्री राशन की योजना चलाई जा रही है। इसके अलावा प्रधानमंत्री भारत सरकार के द्वारा भी गरीब कल्याण अन्न योजना चलाई भी जा रही है। जिसमें नवंबर तक गरीब परिवारों को निशुल्क राशन मिलेगा। इस योजना के अंतर्गत अंत्योदय परिवारों में 3 महीने तक चीनी भी सस्ती दरों पर खाद्य एवं रसद विभाग द्वारा उपलब्ध कराई जा रही है। इसी के मद्देनजर जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला द्वारा 21 जून से शुरू हुई अंत्योदय योजना में लगातार गांव देहात में जाकर राशन डीलरों के यहां चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है और सभी के यहां स्टॉक का भी निरीक्षण किया जा रहा है। निरीक्षण के दौरान डीएसओ द्वारा लाभार्थियों से भी बातचीत कर सरकार द्वारा मिल रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली जा रही है। जिला पूर्ति अधिकारी बीके शुक्ला को निरीक्षण के दौरान कई राशन डीलरों के यहां कुछ खामियां भी नजर आई। जिसमें उन्होंने राशन डीलरों को कड़ी चेतावनी भी दी है। कोरोना काल मे 3 महीने तक गरीब परिवारों को सरकार की तरफ से मुफ्त राशन उपलब्ध होगा

epmty
epmty
Top