अभ्युदय योजना का शुभारंभ-सीएम ने युवाओं को दिया आईएएस बनने का मौका

अभ्युदय योजना का शुभारंभ-सीएम ने युवाओं को दिया आईएएस बनने का मौका

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के साथ-साथ जनपद मुजफ्फरनगर में भी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा आईपीएस, आईएएस, पीसीएस प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए अभ्युदय योजना का फीता काटकर शुभारंभ किया गया।

सोमवार को वीडियो कांफेंसिंग के माध्यम से अभ्युदय योजना का शुभारंभ करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि इस योजना के माध्यम से अभ्यार्थियों को निशुल्क कोचिंग की व्यवस्था उपलब्ध होगी। योजना समाज कल्याण विभाग द्वारा निर्देशित होगी। उन्होंने कहा कि यह निशुल्क सुविधा उन लोगों के लिए है जो मद्यमवर्गीय व गरीब परिवार के युवा है। अभ्युदय योजना से आईपीएस, आईएएस, पीसीएस की तैयारी कर रहे युवाओं को एक नई ऊर्जा मिलेगी। प्रदेश के युवा अब अभ्युदय योजना के तहत निशुल्क शिक्षा ग्रहण कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लगातार युवाओं को रोजगार देने और नई शिक्षा तकनीक देने के लिए निरंतर प्रयासरत है।

डीएम कार्यालय स्थित एनआईसी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के द्वारा मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रदेश के जनपदों की तरह जिला मुजफ्फरनगर में अभ्युदय योजना का शुभारंभ किया। इस योजना की शुरुआत फरवरी के पहले हफ्ते में कह गईं थीं, जिसमें जारी किये गये इस अभ्युदय योजना के लिंक को 5000000 लोगों ने ऑनलाइन सब्सक्राइब किया था। 500000 लोगों ने इस योजना में परीक्षा दी है और 50000 युवा इस में पास हुए हैं और उनका योजना के लिए रजिस्ट्रेशन हुआ है। इस अभ्युदय योजना में ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन कराया जाता है। इस परीक्षा में पास होने के बाद ही अभ्युदय योजनाओं के अंतर्गत छात्र व छात्राओ का एडमिशन होता है। इस कार्यक्रम में जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे, सीडीओ आलोक यादव, समाज कल्याण अधिकारी अर्चना वर्मा, डीआईओएस गजेंद्र सिंह सहित जनपद के कई कॉलेजों के प्रधानाचार्य व छात्र-छात्राएं मौजूद रहे। छात्र व छात्राओं ने जमकर प्रदेश सरकार की इस योजना की सराहना की और प्रदेश सरकार का आभार प्रकट किया।

epmty
epmty
Top