मुज़फ्फरनगर में आप पार्टी ने किया संगठन का विस्तार

मुज़फ्फरनगर। आज गोयला भवन पर आम आदमी पार्टी जिला मुजफ्फरनगर की संगठन विस्तार को लेकर बैठक की गई।
आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी एवं प्रदेश सचिव अंकुश चौधरी की अध्यक्षता में जिला विस्तार संगठन पर एक बैठक का आयोजन किया गया। जिला प्रभारी अंकुश चौधरी ने कहा कि आगामी माह में हमें प्रत्येक ब्लॉक स्तर पर वहां के क्षेत्रीय मुद्दों को उठाकर बड़ी संख्या में धरने प्रदर्शन करने हैं ताकि जनहित के बाद लोगों तक पहुंच सके। जिस प्रकार सांसद संजय सिंह प्रदेश की आवाज बने हुए हैं उसी प्रकार आम आदमी पार्टी जिले में भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद करने का काम करेगी।
जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान एवं वरिष्ठ उपाध्यक्ष रोहन त्यागी ने सभी नए कार्यकर्ताओं का पार्टी में स्वागत किया और सभी कार्यकर्ताओं को आगामी पंचायत चुनाव में जी जान से लड़ने के लिए प्रेरित किया।
मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा से जुड़ी डॉ राखी चौधरी ने कहा कि मैं भारतीय जनता पार्टी में कार्यरत थी लेकिन जिस प्रकार भारतीय जनता पार्टी लगातार भ्रष्टाचार एवं दलितों का शोषण कर रही है और आम आदमी पार्टी ने भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनी आवाज बुलंद कर ली है, उसको देखते हुए मैं आम आदमी पार्टी की सदस्यता ले रही हूं और अपनी पूरी निष्ठा के साथ पार्टी हित के लिए काम करती रहूंगी।
जिला मीडिया प्रभारी वसी खेरी ने बताया कि अल्पसंख्यक ज़िला अध्यक्ष चौधरी सुलेमान ठेकेदार, अल्पसंख्यक जिला उपाध्यक्ष डॉक्टर मुसर्रत नबी, अल्पसंख्यक जिला महासचिव जावेद अली, विधि प्रकोष्ठ में जिला अध्यक्ष कैसर अली, विधि प्रकोष्ठ जिला उपाध्यक्ष अभिषेक पाल, विधि प्रकोष्ठ जिला महासचिव रोहित बालिया,न विधि प्रकोष्ठ जिला कोषाध्यक्ष ताहिर राव, मुजफ्फरनगर सदर विधानसभा अध्यक्ष कमल वशिष्ठ, पुरकाजी विधानसभा अध्यक्ष प्रोफेसर अनिल कुमार, खतौली विधानसभा अध्यक्ष कुलदीप तोमर, चरथावल विधानसभा अध्यक्ष सिताब त्यागी, बुढ़ाना विधानसभा प्रभारी सुशील अहलावत, बुढ़ाना विधानसभा अध्यक्ष अशोक कुमार, बुढ़ाना विधानसभा सचिव अंकुर बालियान, मीरापुर विधानसभा अध्यक्ष नीतीश कुमार इन सब को प्रदेश सचिव अंकुश चौधरी और एस के शर्मा, जिला अध्यक्ष अरविंद बालियान द्वारा नियुक्ति पत्र दिए गए।
इस अवसर पर जिला महासचिव तसव्वुर हुसैन, जिला कोषाध्यक्ष शहजाद नबी जैदी, जिला मीडिया प्रभारी वसी खैरी, प्रमोद शर्मा , बिलाल राणा , आदेश कुमार, शमीम अहमद तावली, आबाद कुरेशी, सुरेंद्र गौड़, आफताब आलम, अर्जुन गर्ग आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।