BJP नेताओं के संग एक साथ पहुंचे 27 वोटर-प्रकाश चौक पर विपक्ष का हंगामा

BJP नेताओं के संग एक साथ पहुंचे 27 वोटर-प्रकाश चौक पर विपक्ष का हंगामा

मुजफ्फरनगर। जिला पंचायत के अध्यक्ष पद के लिए हो रहे प्रतिष्ठापूर्ण चुनाव में भाजपा विपक्ष के मुकाबले मैदान मारती हुई लग रही है। भारतीय जनता पार्टी के बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक के साथ वाहनों एक बडे़ काफिले के बीच 27 जिला पंचायत सदस्य एक साथ वोट डालने के लिए कचहरी पहुंचे। जहां वह अपने मताधिकार का प्रयोग कर रहे हैं। इनके अलावा भी एक दो वोटर अपना वोट डाल चुके हैं जिन्हें भाजपा के पक्ष में जाना बताया जा रहा है। उधर जिला पंचायत सदस्यों के वाहनों का काफिला कचहरी के भीतर तक जाने दिये जाने को लेकर भाकियू की अगुवाई में विपक्ष प्रकाश चौक पर हंगामा कर रहा है।

शनिवार को जिला मुख्यालय पर हो रहे जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव को लेकर सुबह से ही सत्तारूढ और विपक्ष के लोग सक्रिय हो गये। भाजपा समर्थक जिला पंचायत सदस्य एक साथ जिला मुख्यालय पर ले जाये गये। बुढाना विधायक उमेश मलिक वाहनों के काफिले के साथ 27 जिला पंचायत सदस्यों को लेकर कचहरी पहूँचे। एक साथ भाजपा प्रत्याशी को वोट देने पहुंचे जिला पंचायत सदस्यों में सात मुस्लिम जिला पंचायत सदस्यों में ककरौली निवासी शाहनवाज भी शामिल है। भाजपा सदस्यों के वाहनों का काफिला कचहरी में भीतर तक भेजे जाने के बाद भाकियू की अगुवाई में विपक्ष प्रकाश चौक पर हंगामा कर रहा है। विपक्ष का कहना है कि जब विपक्षी जिला पंचायत सदस्य पैदल ही कचहरी परिसर तक भेजे जा रहे हैं तो सत्ता पक्ष के लोगों को इस नियम के तहत गाड़ी समेत कचहरी के भीतर तक जाने दिया गया है।

पाला बदल की गुंजाईश खत्म किये जाने की योजना के तहत हेल्पर भेजे जाने को भी विपक्ष ने गलत बताया। गौरतलब है कि पुलिस द्वारा महावीर चौक से लेकर कचहरी परिसर तक पूरी तरह से नाकेबंदी की गई है। जिसके चलते प्रकाश चौक और कोर्ट रोड पर आवागमन पूरी तरह से बंद कर दिया गया है। हालांकि इक्का-दुक्का लोग पैदल इस मार्ग से निकल रहे हैं। लेकिन किसी भी वाहन को जाने की प्रकाश चौक से आगे अनुमति नहीं है। उधर अंबेडकर चौक पर भी इसी तरह की व्यवस्था की गई है। इसी व्यवस्था के तहत सत्ता पक्ष के वाहन कचहरी के भीतर तक भेजने के मामले को लेकर विपक्ष प्रकाश चौक पर इकट्ठा होकर हंगामा कर रहा है। दूसरी तरफ भाजपा नेताओं ने विपक्ष के हंगामे को हार की हताशा बताया है।

Next Story
epmty
epmty
Top