सरकार की ओर से पैरवी करने के लिए 19 वकीलों की नियुक्ति

सरकार की ओर से पैरवी करने के लिए 19 वकीलों की नियुक्ति

मुजफ्फरनगर। राज्य सरकार ने कोर्ट में सरकार की ओर से मामलों की पैरवी करने के लिए 19 सरकारी वकीलों को एक वर्ष के लिए नियुक्त किया है। इनमें से 16 फौजदारी व तीन दीवानी मामलों की पैरवी करने के लिए नामित किये गये हैं।

प्रदेश शासन से मिली सूची के अनुसार राजीव कुमार डीजीसी फौजदारी, कुलदीप कुमार एडीजीसी, प्रदीप शर्मा, मनोज कुमार, ललित भारद्वाज पैनल लाॅयर, सहदेव सिंह पैनल लाॅयर, अरूण कुमार शर्मा एडीजीसी, परविन्दर कुमार, ओमप्रकाश उपाध्याय एडीजीसी, अरूण कुमार, अमोद कुमार, नीरजकांत मलिक एडीजीसी, अमित कुमार त्यागी, जोगेन्द्र गोयल, सतेन्द्र कुमार, किरण पाल कश्यप एडीजीसी बनाये गये हैं। इसके अलावा दीवानी मामलों की पैरोकारी के लिए भी तीन सरकारी वकीलों को नामित किया गया है, इनमें अमित मित्तल, सुधीर बालियान, विनोद कुमार शामिल हैं। फौजदारी के 16 वकीलों में दो पैनल लाॅयर, एक जिला शासकीय अधिवक्ता व 13 सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता शामिल हैं। गौरतलब है कि राजीव कुमार पहले से ही डीजीसी फौजदारी का कार्य देख रहे हैं।

epmty
epmty
Top