मुजफ्फरनगर में 94 और कोरोना संक्रमित मिले जबकि 75 ठीक हुए

मुजफ्फरनगर में 94 और कोरोना संक्रमित मिले जबकि 75 ठीक हुए
  • whatsapp
  • Telegram

मुजफ्फरनगर। उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में आज 94 और कोरोना संक्रमित मिले और 75 लोगों के स्वस्थ होने के बाद अस्पता से छुट्टी कर दी गई।

स्वास्थ्य विभाग से मिली जानकारी के अनुसार आज प्रापत जांच रिपोर्ट में 94 और संक्रमितों के मिलने की पुष्टि हुई है। इनमें 71 रैपिड टेस्ट, 21 प्राइवेट लैब तथा दो ट्रूनेट मशीन के जरिए सामने आए हैं। उन्होंने बताया कि आज 75 और कोरोना मरीजों के पूरी तरह स्वस्थ होने के बाद घर भेज दिए। जिले में अभी तक 2337 लोग ठीक हो चुके हैं। जिले में अभी 1135 कोरोना एक्टिव है।

उन्होंने बताया कि आज मिले संक्रमितों में अधिकांश ग्रामीण क्षेत्र के रहने वाले हैं। सभी को उपचार के लिए अस्पताल भेजा जा रहा है।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top