सीएम ने संभाली सफाई की कमान-गैर हाजिरों का रोका वेतन

सीएम ने संभाली सफाई की कमान-गैर हाजिरों का रोका वेतन

मुजफ्फरनगर। शहर की लचर सफाई व्यवस्था में सुधार के लिए सडकों पर उतरे सिटी मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण में गैर हाजिर मिले सफाईकर्मियों का वेतन रोकने के पालिका अधिकारियों को निर्देश दिये है। सिटी मजिस्ट्रेट की इस कार्यवाही से बिना काम किये वेतन डकारने वाले कर्मियों में हडकंप मच गया है।

शहर के विभिन्ना वार्डो में रोजाना सफाई ना होने के कारण मौहल्लों में गंदगी व्याप्त रहने की मिल रही शिकायतों को गंभीरता से लेते हुए सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने व्यवस्था में सुधार का खुद ही बीडा उठाया है। शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट सवेरे के समय शहर के वार्ड संख्या में सफाई का हाल जानने के लिए पहंचे। इस दौरान उन्होंने पैदल ही वार्ड का भ्रमण कर वहां की सफाई व्यवस्था का जायजा लिया और स्थानीय लोगों से पूछताछ की। इस दौरान मिली शिकायतों के समाधान के साथ कार्य से अनुपस्थित पाए गए सफाई कर्मियों का वेतन रोकने के लिए सिटी मजिस्टेट ने पालिका को लिखा है।


गौरतलब है कि सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह शहर के तमाम वार्डो में सफाई व्यवस्था को लेकर मिल रही शिकायतों के चलते नगर के विभिन्न वार्डों में जाकर सफाई व्यवस्था का निरीक्षण कर रहे हैं। इसमें सबसे बडी शिकायत सफाईकर्मियों के ड्यूटी पर ना पहुंचने की थी। इसे लेकर उन्होंने चेतावनी दी है कि जो भी सफाईकर्मी ड्यूटी पर नहीं मिलेगा उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। शुक्रवार की सुबह सिटी मजिस्ट्रेट अभिषेक कुमार सिंह ने वार्ड नंबर 15 में घूम-घूम कर निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गली मौहल्लों में सफाई व्यवस्था को लेकर मौहल्लेवासियों व दुकानदारों से बातचीत की और पूछा कि सफाईकर्मी नियमित रूप से वार्ड में साफ-सफाई के लिए आते हैं या नहीं और जो कूड़ा निकालते हैं उसे कब उठाते हैं। नालियां साफ होती हैं या नहीं होती हैं। सड़क पर झाड़ू लगती है अथवा नहीं लगती है। महिलाओं व दुकानदारों ने नगर पालिका सफाई कर्मचारियो और सफाई कार्य की स्थिति को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को जानकारी दी। कुछ स्थानों पर सफाई ना होने और कर्मचारियों के ना आने की शिकायत मिलने पर सिटी मजिस्ट्रेट ने तुरंत मामले का संज्ञान लेते हुए नगरपालिका कोषाधिकारी को ऐसे कर्मचारियों का वेतन रोकने के लिए पत्र जारी कर दिया है। अब हर वार्ड में सिटी मजिस्ट्रेट खुद नगरपालिका के कर्मचारियों के द्वारा सफाई का औचक निरीक्षण करेंगे । निरीक्षण में सिटी मजिस्ट्रेट के साथ नगरपालिका अधिकारी भी मौजूद रहे। सिटी मजिस्ट्रेट की इस कार्यवाही से बिना काम करे ही पालिका के खजाने से वेतन प्राप्त करने वाले सफाईकर्मियों के साथ अन्य कर्मियों में भी हडकंप मचा हुआ है।

epmty
epmty
Top