रोस्टर के अनुसार पुष्टाहार वितरण की हुई शुरुआत- हर घर तक होगा वितरण

रोस्टर के अनुसार पुष्टाहार वितरण की हुई शुरुआत- हर घर तक होगा वितरण

मुजफ्फरनगर। कोविड-19 को मात देने के लिए जहां एक ओर स्वास्थ्य विभाग दिन-रात जुटा है, वहीं बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग बच्चों और महिलाओं में रोग प्रतिरोधक क्षमता को बरकरार रखने के लिए घर-घर पुष्टाहार का वितरण कर रहा है। जनपद में बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग ने आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं के माध्यम से पुष्टाहार वितरण के लिए रोस्टर तय कर लिया है। इस माह पुष्टाहार का वितरण मंगलवार (25 अगस्त) से शुरू हुआ, जिसमें आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर कोविड-19 प्रोटोकाल का पालन करते हुए पुष्टाहार का वितरण करेंगी। इसके साथ ही कोरोना प्रभावित क्षेत्रों में भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता घर-घर जाकर पुष्टाहार का वितरण करेंगी।

जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा ने बताया संचालित समस्त 2274 आंगनबाड़ी केंद्रों के छह माह से तीन वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती एवं धात्री महिलाओं और 11 से 14 वर्ष की विद्यालय न जाने वाली किशोरियों को घर-घर पुष्टाहार का वितरण किया जाएगा, जिसके लिए 10 बाल विकास परियोजनाओं के लिए पुष्टाहार वितरण का रोस्टर बना लिया गया है। उन्होंने बताया कि पुष्टाहार वितरण रोस्टर जारी करते हुए सभी बाल विकास परियोजना अधिकारियों एवं मुख्य सेविकाओं को इस सम्बंध में आदेश जारी किये जा चुके हैं। बाल विकास परियोजना अधिकारी, मुख्य सेविकाओ एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को यह दायित्व सौंपा गया है कि वह अपने स्तर से समस्त क्षेत्रीय जन-प्रतिनिधियों ब्लॉक प्रमुख एवं सभासद को रोस्टर की सूचना देते हुए पुष्टाहार वितरण करें।

कोविड-19 प्रोटोकाल का रखा जाएगा खास ख्याल

कोरोना को देखते हुए आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं लाभार्थियों द्वारा मुंह ढंकने के लिए मास्क/दुपट्टे/गमछे का प्रयोग अनिवार्य रहेगा। प्रत्येक घण्टे में कम से कम 20 सेकेण्ड तक साबुन से हाथ धोने जरूरी हैं। अनावश्यक भीड़ एकत्रित न हो इसका विशेष ख्याल रखा जाएगा। इस दौरान यदि बाहर से कोई व्यक्ति आये या कोई व्यक्ति खांसी एवं जुकाम से पीड़ित हो तो उसकी सूचना तुरंत स्वास्थ्य विभाग को दी जाएगी।

उन्होंने बताया तय रोस्टर के अनुसार 27 अगस्त से तीन सितम्बर तक जानसठ ब्लॉक में, एक सितम्बर से आठ सितम्बर तक पुरकाजी ब्लॉक में, एक से आठ सितम्बर तक सदर में, 25 अगस्त से 2 सितम्बर तक बघरा ब्लॉक में, 31 अगस्त से सात सितम्बर तक चरथावल ब्लॉक में, एक से आठ सितम्बर तक खतौली ब्लॉक में, 25 अगस्त से दो सितम्बर तक मोरना में, एक से आठ सितम्बर तक बुढाना ब्लॉक में, 27 अगस्त से तीन सितम्बर तक शाहपुर ब्लॉक में, 25 अगस्त से दो सितम्बर तक शहर में पुष्टाहार का वितरण होगा।

epmty
epmty
Top