उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर एसडी इन्टर काॅलेज में किये जायेगे कार्यक्रम आयोजित : डीएम

उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर एसडी इन्टर काॅलेज में किये जायेगे कार्यक्रम आयोजित : डीएम

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि 24 जनवरी से 26 जनवरी 2020 तक जनपद में आयोजित होने वाले उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर एसडी इन्टर काॅलेज निकट रोड़वेज बस स्टैण्ड में कार्यक्रम आयोजित किये जायेंगे।





जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने बताया कि 24 जनवरी 2020 को जिला प्रोबेशन अधिकारी, डूडा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, खाद्य प्रसंस्करण/उद्यान, परियोजना अधिकारी नेडा, सहकारिता, जल निगम, गन्ना, कौशल विकास मिशन, मण्डी समिति एवं पंचायत विभाग द्वारा स्टाल लगाये जायेंगे। उन्होने बताया कि जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम कराये जायेगे। उद्यान विभाग-05 लाभार्थियों को ड्रिप इरिगेशन वितरण एवं 05 लाभार्थियों को रैनगन स्प्रिंक्लर वितरण किये जायेगे। श्रम विभाग- 15 लाभार्थियों को चिकित्सा सहायता योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरण करेगे।






जिलाधिकारी ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग 10 लाभार्थियों को ऋण प्रमाण पत्र वितरण करेगे। चिकित्सा विभाग 60 लाभार्थियों को आयुष्मान भारत के प्रमाण पत्र वितरण करेगे। डूडा 25 लाभार्थियों को प्रधानमंत्री शहरी आवास योजना प्रमाण पत्र वितरण करेगे। उन्होने बताया कि दिव्यांगजन कल्याण 20 लाभार्थियों को ट्राईसाइकिल एवं बैसाखी के प्रमाण पत्र वितरण करेगे। सहकारिता 20 के0सी0सी0 वितरण, जिला उद्योग केन्द्र 10 लाभार्थियों को ऋण स्वीकृति प्रमाण पत्र वितरण एवं एन0आर0एल0एम0 10 समूहों को आर0एफ0/सीसीएल वितरण सम्बन्धी प्रमाण पत्र वितरण करेगे।





जिलाधिकारी ने बताया कि 25 जनवरी को जिला प्रोबेशन अधिकारी, डूडा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, खाद्य प्रसंस्करण/उद्यान, परियोजना अधिकारी नेडा, सहकारिता, जल निगम, गन्ना, कौशल विकास मिशन, मण्डी समिति एवं पंचायत विभाग द्वारा स्टाल लगाये जायेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेगे। उन्होने बताया कि जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा प्रस्तुत 10 निर्माण् कार्याे का मा0 प्रभारी मंत्री/मा0 सांसद जी द्वारा शिलान्यास/लोकार्पण कराया जायेगा। जिलाधिकारी ने बताया कि जिला अर्थ एवं संख्याधिकारी द्वारा जनपद की 06 विधानसभाओं में कराये जा रहे विभिन्न प्रकार के निर्माण कार्याे की सूची तैयार कर रखी जायेगी तथा जनप्रतिनिधियों को आवश्यकतानुसार उपलब्ध करायी जायेगी।





जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर 26 जनवरी को जिला प्रोबेशन अधिकारी, डूडा, जिला कार्यक्रम अधिकारी, मुख्य चिकित्साधिकारी, राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन, खाद्य प्रसंस्करण/उद्यान, परियोजना अधिकारी नेडा, सहकारिता, जल निगम, गन्ना, कौशल विकास मिशन, मण्डी समिति एवं पंचायत विभाग द्वारा स्टाल लगाये जायेंगे। जिला विद्यालय निरीक्षक एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किये जायेगे। उन्होने बताया कि दिव्यांगजन बच्चों को फल वितरण एवं क्रीडा एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा खेलकूल कार्यक्रम भी कराये जायेगे।

बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, सचिव एमडीए महेन्द्र प्रसाद एवं अन्य अधिकारीगण मौजूद रहे।

Next Story
epmty
epmty
Top