प्रदेश सरकार किसान और आम उपभोक्ताओं के हित में कार्य कर रही : कपिल देव

प्रदेश सरकार  किसान और आम उपभोक्ताओं के हित में कार्य कर रही : कपिल देव

मुजफ्फरनगर राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि प्रदेश के ऊर्जा विभाग द्वारा किसानों और आम उपभोक्ताओं के हित में आवश्यक आदेश जारी किये गये है। उन्होने बताया कि जनहित में किसानों को 5 हाॅर्सपावर से कम क्षमता के ट्यूवेल कनेक्शन(1 से 4 हार्सॅपावर) सिंगल फेज पर दिये जा सकेगें। इसके लिए उपभोक्ता उत्तर प्रदेश पाॅवर कारपोरेशन की ऑनलाइन वेबसाईट


http//app.uppcl.org/ptw/account/login

कर कनेक्शन लेने की प्रकिया पूरी कर सकते है। वह अपने आवेदन की प्रगति की प्रगति भी ट्रेक कर सकेगे।


राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया


राज्यमंत्री कपिल देव अग्रवाल ने बताया कि एक साथ 2 नये कनेक्शनों पर आवेदन पर यदि एल.टी. लाईन 40 मीटर से अधिक दूरी पर है तो एक पोल की लाईन 40 मीटर सम्बन्धित विधुत वितरण निगम अपने खर्च पर बनवायेगा। उन्होने बताया कि ब्याजमाफी के साथ आसान किश्त योजना में 31 दिसम्बर तक पंजीकरण कराकर ग्रामीण 24 माह और शहरी उपभोक्ता 12 माह की किश्तों में बिल जमा कर सकंगे। उपभोक्ता एक मुश्त बकाया राशि जमा करके इसका लाभ ले सकते है।

Next Story
epmty
epmty
Top