बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर डीएम ने दिलाई शपथ और किया हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत महावीर चौक से हस्ताक्षर अभियान का शुभारम्भ किया गया।

महिला एवं बाल अधिकारो के लिए जनपद में विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित है

जिलाधिकारी ने कहा कि यह कार्यक्रम बालिका सुरक्षा, महिलाओ को सम्मान के साथ जीने के अधिकार, कन्या भ्रूण हत्या के खिलाफ अभियान एवं महिला एवं बाल अधिकारो की रक्षा के लिए जनपद में जागरुकता उत्पन्न करने के उद्देश्य से प्रारम्भ किया गया है। उन्होने कहा कि महिला एवं बाल अधिकारो के लिए जनपद में विभिन्न प्रकार की योजनाएं संचालित है जिनका लाभ सभी को पहुचाना जिला प्रशासन की प्राथमिकता में सम्मिलित है।

महिला सुरक्षा उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता में सम्मिलित है।

जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद के गांवो में जनसम्पर्क अभियान एवं चौपाल लगाकर ग्रामवासियों/महिलाओ/बच्चों तक प्रशासन की पहुंच बनाकर सरकारी योजनाओं का लाभ उन तक पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि महिला सुरक्षा उनकी सर्वाेच्च प्राथमिकता में सम्मिलित है। महिला एवं बच्चो को सभी प्रकार की सुविधाएं आसानी से मिले इसके प्रयास किये जा रहे है। जिलाधिकारी ने कहा कि जनपद में किये जा रहे विभिन्न कार्यक्रमो का प्रभाव भी परिलक्षित है।

जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर शपथ भी दिलाई गई।

भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा जारी आंकडो के अनुसार वर्ष 2014-15 में जनपद का शिशु लिंगानुपात 884 था जो वर्ष 2018-19 में बढकर 934 हो गया, इसके लिए भारत सरकार द्वारा जनपद में किये गये कार्यो की सराहना भी की गयी है। जिलाधिकारी द्वारा हस्ताक्षर अभियान प्रारम्भ करने के पूर्व कार्यक्रम में उपस्थित सभी व्यक्तियो द्वारा बालिका सुरक्षा एवं उनके सम्मान के लिए शपथ भी ली गयी। जिला प्रोबेशन अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि बेटी बचाओ बेटी पढाओ योजना के अन्तर्गत दिसम्बर, 2019 में किये जाने वाले कार्यक्रमो का रोस्टर बनाया गया है, जिसके अनुसार कार्यक्रमो का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित नागरिकों को बेटी बचाओ बेटी पढाओ पर शपथ भी दिलाई गई।

इस अवसर पर वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अभिषेक यादव, मुख्य विकास अधिकारी आलोक यादव, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, पुलिस अधीक्षक नगर, क्षेत्राधिकारी नगर दीक्षा शर्मा, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट कुलदीप मीना, मुख्य चिकित्सा अधिकारी पीएस मिश्र, जिला प्रोबेशन अधिकारी मौहम्मद मुशफेकीन, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी वाणी वर्मा, एआर काॅपरेटिव इत्यादि भी उपस्थित रहें। विभिन्न विद्यालयो के छात्र एवं छात्राऐं तथा विभिन्न स्वयं सेवी संगठनो के प्रतिनिधि भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top