लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ा मुजफ्फरनगर

लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती पर राष्ट्रीय एकता के लिए दौड़ा मुजफ्फरनगर
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। भारत को अखण्ड हिन्दुस्तान का स्वरूप देने वाले भारतीय भू राजनीतिक एकीकरण के जनक देश के प्रथम गृह मंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती के अवसर पर जनपद में एक भारत-श्रेष्ठ भारत कार्यक्रम के अन्तर्गत रन फाॅर यूनिटी का आयोजन किया गया। इसमें केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान की अगुवाई में पुलिस प्रशासन के अफसरों और आम जनमानस से भाग लिया। राष्ट्रीय एकता का संकल्प लेकर पूरा शहर एक साथ कदम से कदम मिलाकर दौड़ता नजर आया। यूनिटी के लिए दौड़ते शहर ने सरदार पटेल को भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।







सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी


31 अक्टूबर को देश के प्रथम गृह मंत्री और उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभ भाई पटेल की 144वीं जयंती राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी गयी। देशभर में इस अवसर पर रन फाॅर यूनिटी का आयोजन किया गया। जनपद में भी नेशनल यूनिटी के लिए दौड़ का आयोजन किया गया। आज सवेरे करीब साढ़े आठ बजे मेरठ रोड स्थित लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन परिसर से केन्द्रीय पशुपालन, डेयरी विकास एवं मत्स्य विभाग के राज्यमंत्री डा. संजीव बालियान ने हरी झण्डी दिखाकर दौड़ का शुभारम्भ किया। केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान के साथ पूरा शहर राष्ट्रीय एकता और अखण्डता का सकंल्प लेकर सड़कों पर दौड़ लगाता हुआ नजर आया।





जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. और एसएसपी अभिषेक यादव के साथ पुलिस प्रशासन के अफसर भी यूनिटी की इस रन में कदमताल करते हुए नजर आये


जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे. और एसएसपी अभिषेक यादव के साथ पुलिस प्रशासन के अफसर भी यूनिटी की इस रन में कदमताल करते हुए नजर आये। लोक निर्माण विभाग के निरीक्षण भवन से शुरू हुई यह दौड़ मीनाक्षी चौक, आर्य समाज रोड और महावीर चौक होते हुए राजकीय इण्टर काॅलेज के मैदान पर पहुंचकर सम्पन्न हुई। यहां पर केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने सभी को राष्ट्रीय एकता और अखण्डता के प्रति अपने सामाजिक दायित्व निभाने और राष्ट्रवाद की भावना के साथ देश प्रदेश और समाज हित में योगदान देने के लिए शपथ ग्रहण करायी। लोगों ने सरदार पटेल के देश हित में किये गये योगदान को याद किया और भावपूर्ण श्रद्धांजलि अर्पित की।


केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि भारत को अखण्ड भारत बनाने का श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है

इस अवसर पर स्थानीय सांसद व केन्द्रीय मंत्री डा. संजीव बालियान ने कहा कि भारत को अखण्ड भारत बनाने का श्रेय सरदार पटेल को ही जाता है। उनकी दृढ़ इच्छा शक्ति और साहसिक निर्णयों के कारण ही आजादी के बाद 560 छोटी बड़ी रियासतों में बंटे हिन्दुस्तान को एक अखण्ड भारत की माला में पिराने में सफलता मिली थी। आज ऐसा ही काम भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने करके दिखाया है। उनके ऐतिहासिक और साहस भरे फैसले के कारण ही आजादी के 70 साल बीतने के बाद भी देश से अलग थलग रहे जम्मू कश्मीर को देश का पूर्णतः अभिन्न अंग बनाया जा सका है। आज से ही जम्मू कश्मीर और लद्दाख एक केन्द्र शासित राज्य के रूप में वजूद में आ गये हैं। उन्होंने कहा कि देश की अखण्डता के साथ हमारी सरकार कोई समझौता नहीं करेगी। आज देश में राष्ट्रीय एकता की लहर है। सभी को इसमें अपना योगदान करने के लिए आगे आना चाहिए।


रन फाॅर यूनिटी में मुख्य रूप से केन्द्रीय मंत्री संजीव बालियान के अलावा बुढ़ाना विधायक उमेश मलिक, जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे., एसएसपी अभिषेक यादव, सीडीओ आईएएस आलोक यादव, एसपी सिटी सतपाल अंतिल, एडीएम प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार, पूर्व विधायक अशोक कंसल, भाजपा जिला महामंत्री हरीश अहलावत, जिला पंचायत सदस्य अनिल त्यागी, हरेन्द्र शर्मा, सभासद सुनील शर्मा, नवनीत कुच्छल, मनोज वर्मा, विकास गुप्ता, नरेश गुप्ता, सुधीर खटीक, तरूण त्यागी, रजत चौधरी, नवनीत गुप्ता, प्रियांशु जैन, रोहित जैन,राजेश पाराशर, जगदीश भाटिया सहित सैंकड़ों लोग शामिल रहे। इसके अलावा कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने भी अपने शिक्षकों के साथ रन फाॅर युनिटी में प्रतिभाग किया।

epmty
epmty
Top