दीपावली पर दिया बंजारा युवा कार्यकारिणी ने स्वच्छ भारत का संदेश

मिर्जाटिल्ला । दीपावली पर सभी अपने घरों की साफ सफाई करते है। सभी लोग बाजार से खरीदारी करते हैं। कोई मिठाई खरीदता है तो कोई पटाखे घर ले कर आता है।कोई अपने पूरे परिवार को बाजारों से अनेका अनेक प्रकार की वस्तुओं की खरीदारी कराता है।






आज सिखेड़ा थाना क्षेत्र में पढ़ने वाले गांव मिर्जाटिल्ला के युवाओं ने अपने गांव में एक नई पहल की शुरुआत की मिर्जाटिल्ला बंजारा युवा कार्यकारिणी के सभी सदस्यों ने पूरे गांव में दीपावली के शुभ अवसर पर सफाई अभियान चलाया जो अपने आप में एक अच्छी पहल है।इन युवाओं ने दीपावली के शुभ अवसर पर गांव की एक एक गली एक एक नाली और नाले को पूरी तरह से साफ किया। सभी युवा साथियों ने मिलकर आज यह प्रण भी लिया कि मैं दीपावली पर ही नहीं बल्कि सप्ताह का एक दिन अपने गांव को जरूर दिया करेंगे।







इस अवसर पर बोलते हुए हिंदू युवा वाहिनी ब्लॉक अध्यक्ष मोरना विनोद राठौड़ ने कहां थी साफ सफाई करना हम सबका प्रथम दायित्व होना चाहिए।अगर हर कोई अपने मोहल्ले और गलियों की पूरी तरह से साफ सफाई रखें तो बीमारियां भी नहीं होंगी।






देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने भाषणों में अक्सर कहते हैं कि स्वच्छ भारत अभियान को देश के युवा ही आगे बढ़ा सकते हैं। हम सब प्रधानमंत्री की इस पहल का स्वागत करते हैं।






आज दीपावली के शुभ अवसर पर सभी युवा साथियो ने यह प्रण लिया है कि वह हर सप्ताह में एक दी पूरे गांव में घूमकर साफ-सफाई स्वयं करा करेंगे।

~ मनोज पाल

Next Story
epmty
epmty
Top