डीएम और एसपी ने फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दी कड़ी कार्यवाही की चेतावनी

डीएम और एसपी ने फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को दी कड़ी कार्यवाही की चेतावनी

शामली । जिलाधिकारी अखिलेश सिंह व पुलिस अधीक्षक अजय कुमार की अगुुवायी में शहर के मुख्य मार्गों पर अतिक्रमण हटाने के लिए कल देर रात पैदल भ्रमण किया।





जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने सड़क के आगे फुटपाथ पर अतिक्रमण करने वाले दुकानदारों को कार्यवाही की चेतावनी दी। इस दौरान अफसरों ने सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। कोतवाली थाना से शिव चौक के आस-पास काफी सामान बहार सड़क पर रखा देखा तो उन्होंने दुकानदारों को चेतावनी दी।





इसके बाद अधिकारियों ने मुजफ्फरनगर बस स्टैंड परिसर में अंधेरा देख उन्होंने नगर पालिका के अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जल्द से जल्द बस स्टैंड पर लाइट का प्रबन्ध किया जाए। उसके बाद पैदल घुमते हुए दिल्ली बस स्टैंड की तरफ प्राइवेट बस स्टैंड कैराना के अन्दर भ्रमण किया। इसी मौके पर खड़ी कुछ अवैध जगह पर गाड़ियों को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली थानाध्यक्ष को निर्देश दिए। बीच सड़क पर गाड़ी खड़ी का चालान किया जाये।





इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी अरविन्द कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी संदीप कुमार, मुख्य चिकित्साधिकारी संजय भटनागर, एआरटीओ मुंशी लाल, ईओ नगर पालिका व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।


Next Story
epmty
epmty
Top