जिलाधिकारी ने ग्राम धीराहेडी में पोषण वर्कशाॅप का किया शुभारम्भ

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

जिलाधिकारी ने महिलाओ की गोद भराई, बच्चों को अन्नप्राशन व किशोरियों को किये स्वास्थ्य कार्ड वितरित



मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज पोषण माह के छठे दिन विकास खण्ड मोरना के ग्राम धीराहेडी में पोषण वर्कशाॅप का शुभारम्भ किया। जिलाधिकारी द्वारा इस अवसर पर महिलाओं की गोद भराई, बच्चों के अन्नप्राशन कराया गया तथा किशोरियों को स्वास्थ्य कार्ड का भी वितरण किया गया। जिलाधिकारी ने इस अवसर पर वृक्षारोपण भी किया। उनहोने बच्चें के जन्म के पहले 1000 दिनो की महत्ता के बारे में बताया। उन्होने कहा कि बच्चें के गर्भ में आने से उसके 2 वर्ष के होने तक बच्चे के दिमाग का 80 प्रतिशत विकास हो जाता है। जिलाधिकारी ने कहा कि 6 महीने में बच्चे का बजन दुगना, एक साल में डेढ गुना हो जाता है इस प्रकार सम्पूर्ण जीवन काल में होने वाले मानसिक विकास का सर्वाधिक हिस्सा इसी आयु वर्ग में होता है। उन्होने कहा कि इसलिए इस आयु के समय बच्चों के पोषण साफ-सफाई पर ध्यान न देने से जिन्दगी भर के लिए उसके मानसिक विकास में शारीरिक विकास में, लम्बाई में कमी आ जाती है।


जिलाधिकारी ने कहा कि हमारे देश को स्वस्थ सम्पन्न शक्तिशाली बनाने के लिए स्वास्थ्य पोषित बच्चे और स्वस्थ सुपोषण बच्चों के लिए एनीमिया मुक्त माताओं, किशोरियों का होना जरूरी है इसी को ध्यान में रखते हुए भारत सरकार ने राष्ट्रीय पोषण माह के आयोजन को जन आंदोलन के रूप में मनाये जाने के निर्देश दिये है। उन्होने कहा कि कुपोषण को खत्म करने के लिए हम सबकों सयुक्त प्रयास करने होगे। उन्होने उपस्थित नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि घर की महिलाओं व बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य कराये। उन्होने कहा कि वजन दिवस में पिता ही बच्चों को लेकर आये तो अच्छा रहेगा ताकि बच्चों के स्वास्थ्य सम्बन्धित जानकारी दी जा सके।




जिलाधिकारी ने कहा कि पोषण माह के दौरान प्रत्येक दिन कार्यक्रम आयोजित किये जायेगे। सितम्बर के प्रथम सप्ताह को पुरूष भागीदारी सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है। आज पोषण वर्कशाॅप का आयोजन किया जा रहा है। जिलाधिकारी ने बताया कि जनपद में समस्त 2274 आंगनवाडी केन्द्रो पर यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। जिलाधिकारी ने कहा कि इस योजना में स्वास्थ्य विभाग, पंचायतराज विभाग,खाद एवं रसद विभाग, शिक्षा विभाग आदि सम्बन्धित विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य कर रहे है।



इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र प्रसाद, सीएमओ , उप जिलाधिकारी जानसठ सहित सभी जिला स्तरीय अधिकारी, ग्राम प्रधान सहित काफी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।

epmty
epmty
Top