ललितांबा पीठाधीश्वर आचार्य जयराम महाराज ने की श्रीमद्भागवद् ज्ञानवर्षा

ललितांबा पीठाधीश्वर आचार्य जयराम महाराज ने की श्रीमद्भागवद् ज्ञानवर्षा
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर। समय बनते बिगड़ते देर नहीं लगती, लेकिन यदि स्वयं पर भरोसा और विश्वास हो तो सब कुछ आपके अनुकूल ही होगा। उक्त उद्गार ललितांबा पीठाधीश्वर आचार्य जयराम महाराज ने व्यक्त किए।


कथा व्यास आचार्य जयराम जी महाराज हनुमान मंदिर में गुरुवार को व्यासपीठ से भक्तों पर गंगा रूपी श्रीमद् भागवत कथा की ज्ञानमयी अमृत वर्षा कर रहे थे, जहां उन्होंने मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम एवं भगवान श्री कृष्ण के जन्मोत्सव का विस्तार से संगीतमय वर्णन किया। आचार्य जयराम ने पौराणिक तीर्थ स्थल शुक्रतीर्थ के समीप स्थित धर्मनगरी में श्रद्धालुओं को कहा कि परिस्थितियां अनुकूल हैं या प्रतिकूल, कोई आपके साथ रहेगा नहीं, यहां तक कि कोई आप पर भरोसा करें या नहीं, पर आप स्वयं पर भरोसा कर लेंगे तो आपका जीवन सफल हो जाएगा। उन्होंने कहा कि जितना आत्मविश्वास आपका होगा वह हर परिस्थितियों में आपको ऊपर उठाकर जीत की राह भी आसान कर देगा। आचार्य जयराम ने भगवान श्रीराम एवं श्रीकृष्ण जन्म की कथा सुनाते हुए भगवान की बाल लीलाओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने श्रद्धालुओं को भगवान के आदर्शो को अपने जीवन में अपनाने की सलाह दी।

उन्होंने कहा कि हर प्राणी के जीवन में एक समय ऐसा भी आता है जब दूसरे तो क्या आपके अपने भी साथ नहीं देते। आपकी हर सलाह पर प्रश्नचिन्ह लगा देते हैं, ऐसे समय में आपके मन मस्तिक में विभिन्न प्रकार के उतार-चढ़ाव आने लगते हैं, वह समय वास्तव में ही बड़ा कठिन होता है। उन्होंने कहा कि उस समय वास्तव में मन और भी विचलित होने लगता है, यह मानवीय स्वभाव है लेकिन ऐसी विषम परिस्थितियों में आपको अपने ऊपर भरोसा करना होगा। आपका अपने पर विश्वास ही आपकी सफलता की महत्वपूर्ण सीढी है। उन्होंने कहा कि आपका स्वयं पर भरोसा मजबूत होगा तो आप विशाल पर्वत शिखर पर भी अकेले ही बड़ी आसानी से चढ़ सकेंगे। इस दौरान मुजफ्फरनगर कैमिस्ट एंड ड्रगिस्ट एसोसिएशन के संरक्षक प्रमोद मित्तल, अध्यक्ष सुभाष चैहान, महामंत्री विजेंद्र शर्मा, कोषाध्यक्ष सतीश तायल समेत अशोक शर्मा आदि मुख्य रूप से मौजूद रहे।

epmty
epmty
Top