जिलाधिकारी ने किया संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ

जिलाधिकारी ने किया संचारी रोग नियंत्रण अभियान का शुभारम्भ
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

जागरूकता वाहनों एवं छिडकाव दलो को हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना



मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने आज संचारीरोग नियंत्रण अभियान का कलैक्ट्रेट से शुभारम्भ किया। उन्होने बताया कि यह अभियान 02 सितम्बर से 30 सितम्बर तक चलाया जायेगा। अभियान को सफल बनाने के लिए संचारी रोगों के विरूद्व साझा अन्तर्विभागीय प्रयासो को रेखांकित करते हुए जनपद में आगामी संचारी रोग नियंत्रण अभियान के संचालन हेतु की गयी तैयारियों के विषय में एक पावर प्वाइंट प्रजेंटेशन प्रस्तुत किया गया । संचारी रोगो से बचाव संबंधी वीडियो दिखायी गयी ।







जिलाधिकारी ने निर्देश दिये सभी स्थानों पर फाॅगिंग व एन्टी लार्वा का छिडकाव कराया जाये। इसमें किसी भी प्रकार की शिथिलता न बरती जाये। उन्होने कहा कि पानी को इक्कठा न होने दे। अपने कूलर, छत इत्यादि का निरीक्षण कर ले और रूके हुए पानी को निकाल दे।



जिलाधिकारी ने कहा कि रूके हुए पानी में ही डेगू का मच्छर पनपता है। इसलिए हम सबकों सजगता की जरूरत है तथा औरों को भी जागरूक करने की आवश्यकता है।


इस अवसर पर जिलाधिकारी ने जागरूकता वाहनो तथा छिडकाव दलो को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया । एल0ई0डी0स्क्रीन लगे इन वाहनो ने संचारी रोगो से बचाव संबंधी वीडियो सन्देष ग्रामीण क्षे़त्रो में दिखाये जायेगें ।






इस अवसर पर प्रभारी मुख्य विकास अधिकारी महेन्द्र प्रसाद, सीएमओ पी एस मिश्रा सहित अन्य चिकित्सक व सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top