युवा ग्रेजुएशन करने के बाद भी नौकरी नहीं कर पा रहा है : गज्जू पठान

युवा ग्रेजुएशन करने के बाद भी नौकरी नहीं कर पा रहा है : गज्जू पठान
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर । बुढ़ाना विधानसभा के बुढ़ाना में राष्ट्रीय लोकदल मुजफ्फरनगर के युवा प्रदेश महासचिव गज्जू पठान और रालोद छात्र सभा जिला अध्यक्ष पराग चौधरी के नेतृत्व में रालोद सदस्यता अभियान चलाया सैकड़ों युवाओं को रालोद की सदस्यता दिलाई रालोद के सदस्यता अभियान में बोलते हुए युवा प्रदेश महासचिव गज्जू पठान ने कहा वर्तमान में भाजपा की केंद्र व प्रदेश सरकार में युवाओं का शोषण किया जा रहा है और गत 2 सालों में एक भी नौकरी प्रदेश या केंद्र सरकार द्वारा नहीं दी गई है जिससे युवाओं का भविष्य अंधकार में है और युवा ग्रेजुएशन करने के बाद भी कोई नौकरी नहीं कर पा रहा है अगर जल्दी भर्तियां शुरू नहीं की गई तो प्रदेश सरकार के खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा ।









रालोद छात्र सभा जिला अध्यक्ष पराग चौधरी ने कहा वर्तमान समय में किसान और युवा वर्ग हाशिए पर है जिस तरह केंद्र सरकार ने 2022 तक किसानों की आय दोगुनी करने का लक्ष्य रखा है किसान की आय दोगुनी होने के बजाय आधी जरूर हुई है भारतीय अर्थव्यवस्था मंदी के दौर से गुजर रही है वर्तमान केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा कोई भी उचित कदम नहीं उठाए जा रहे हैं जल्द ही सरकार को युवाओं के हितों में फैसले लेने होंगे नौकरियां बढ़ने के बजाय उल्टा घट रही हैं अगर केंद्र सरकार में प्रदेश सरकार द्वारा जल्द ही उचित कदम न उठाए गए तो आने वाली स्थिति भयवाह होगी । आज सदस्यता कार्यक्रम के दौरान प्रदेश महासचिव छात्रसभा अंकित सहरावत ने कहा हाल में प्राइवेट स्कूलों में लगे बसों व वाहनों के लिए नए नियम जारी किए गए हैं नियम जारी करने के बाद प्राइवेट स्कूल बच्चों के अभिभावकों पर मनमानी फीस वसूलने के लिए आतुर हैं जिससे छात्र छात्राओं के अभिभावक परेशान हैं अंकित सहरावत ने कहा कि अगर जल्द ही समस्या का समाधान नहीं होता है तो राष्ट्रीय लोकदल आंदोलन करने पर मजबूर होगा ।








आज मुख्यरूप से रालोद के वरिष्ठ नेता सुरेन्द्र सहरावत, जयवीर ठाकरान, अंकित सहरावत, अश्विनी चौधरी, नसीम राणा, आकाश राठी, नितिन सहरावत, साजिद, विपुल तोमर , शुभम तोमर, शहजाद, राजन सहरावत ,यस चौधरी ,अभिषेक त्यागी, शिवम चौधरी, अंश राठी, गौरव कुमार ,किशोर भारद्वाज, फारूक राणा, अरशद ,इमरान ,हर्ष, मोनू, सनी राठी ,सौरव सरावत, वेदांत ,अभिनव, दिवाकर त्यागी ,अनुज शर्मा, शिवम, गुड्डू, रिहान, शुभम राठी , मुन्ना, विजय त्यागी, रोहित , खालिद, विकाश त्यागी, आशु, अकरम आदि सैकड़ो युवा उपस्थित रहे ।।

epmty
epmty
Top