मुहर्रम को शांतिपूर्ण और सुव्यस्थित ढंग से कराया जायेगा सम्पन्न‌ :अपर जिलाधिकारी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुहर्रम के जुलूसों के मार्गो पर विशेष सफाई व्यवस्था कराना सुनिश्चित किया जाय : अपर जिलाधिकारी




मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह ने कहा कि मुहर्रम को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए व्यापक व प्रभावी व्यवस्था की गई है। उन्होने कहा कि मुहर्रम को शांतिपूर्ण वातावरण में सम्पन्न कराने के लिए सभी थानों व कोतवाली में शांति समितियों की बैठकें आयोजित सम्बन्धित एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारियों द्वारा की जा रही है तथा जहां शेष रह गई है वहा एसडीएम व सीओं तत्काल बैठकें आयोजित करें।



अपर जिलाधिकारी ने कहा कि समस्त अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद, नगर पंचायत एवं टाउन ऐरिया इस अवधि में साफ सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित कराते हुए जलापूर्ति कराना सुनिश्चित करेगे।


उन्होंने कहा कि परम्परागत मार्गो पर ही मोहर्रम के जुलूस निकाले जायेगे। कोई नयी परम्परा न डाली जाये। उन्होने कहा कि जनपद में जैसे हाल ही में कांवड यात्रा आपसी सौहार्द और भाईचारे के साथ मनायी गई उसी तरह मोहर्रम भी सुव्यवस्थित और षांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न कराया जायेगा।


अपर जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत को निर्देश दिये कि मोहर्रम के अवसर पर मजलिसों और नमाज के समय विद्युत आपूर्ति बाधित न होने दी जाये। उन्होने कहा कि यह भी सुनिश्चित किया जाये कि चिन्हित ताजियां मार्गो पर जर्जर अथवा ढीले तारों को कसवा दिया जाये।



अपर जिलाधिकारी अमित सिंह आज यहां जिला पंचायत सभागार मे मुहर्रम को सुव्यस्थित ढंग से सम्पन्न कराने के सम्बन्ध में अधिकारियों व गणमान्य लोगो के साथ बैठक कर रहे थे। अपर जिलाधिकारी ने कहा कि मोहर्रम सहित सभी आयोजन इस प्रकार होने चाहिए कि उनसे किसी को कोई असुविधा न हो। उन्होने कहा कि अराजक तत्वों को पहले से ही चिन्हित कर लिया जाये। उन्होंने कहा कि समाज के मौजिज लोगो का दायित्व है कि हर आयोजन को सुव्यवस्थित और शांति के साथ सम्पन्न कराये और यदि कोई जानकारी उनके पास है तो जिला प्रषासन एवं पुलिस के साथ साझा करे जिससे समस्या का तत्काल निराकरण किया जा सके।



अपर जिलाधिकारी ने बैठक में उपस्थित समस्त गणमान्य लोगो से मोहर्रम के सम्बन्ध में आने वाली सम्भावित समस्याओं की जानकारी ली और उनके तत्काल निस्तारण के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये। उन्होने कहा कि मोहर्रम के जुलूसों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करायी जायेगी तथा एसडीएम एवं क्षेत्राधिकारी इसी निरंतर माॅनिटिरिंग भी करेगे।



अपर जिलाधिकारी ने कहा कि चिन्हित मुहर्रम के जूलूस मार्गों की विशेष सफाई व्यवस्था सुनिष्चित कराई जायेगी। उन्होने विद्युत विभाग के अधिशासी अभियंता को निर्देश दिये कि जुलूसों के मार्गोे में पडने वाले विद्युत तारों को ऊपर कराया जाये जिससे ताजियां तारों को न छूये। उन्होने नगर पालिका परिषद व नगर पंचायत के ईओ को कडे निर्देश दिये कि नगरीय व ग्रामीण क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था दुरूस्त रहनी चाहिए। उन्होने कहा कि मुजफ्फरनगर शहर के अतिरिक्त ग्रामीण क्षेत्रों, पुरकाजी, मीरापुर, जानसठ, बुढाना, शाहपुर आदि क्षेत्रों में भी मुहर्रम के जुलूसों को सुव्यवस्थित व कुशलतापूर्वक निकालने की जहां पर बैठके नही हुई है एसडीएम व सीओ शांति समिति की बैठकें कर ले।



बैठक में एसपी देहात आलोक शर्मा, एसपी क्राइम, एसडीएम, सीओं, ईओ के साथ साथ समाज सेवी एवं गणमान्य लोग व सम्बन्धित अधिकारी मौजूद थे।

epmty
epmty
Top