बीमा कम्पनियां किसानों को मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना का लाभ देना सुनिश्चत करें : जिलाधिकारी

  • whatsapp
  • Telegram
  • koo
  • Story Tags

मुजफ्फरनगर । जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे ने उपस्थित बीमा कम्पनियों के प्रतिनिधियों से कहा कि मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के अन्तर्गत दावों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जायें।


उन्होने कहा कि किसानों को इसका लाभ समय से दिया जाना सुनिश्चत किया जाये व इस योजना को व्यापक प्रचार-प्रसार किया जाये। अब तक अस्वीकृत दावों की सूची तत्काल उपलब्ध कराई जाये यदि दावाकर्ता की आपत्ति हो तो आपत्ति प्राप्त करके पुनः पत्रावली प्रेषित की जाये।



जिलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे आज कलैक्ट्रेट सभागार में मुख्यमंत्री किसान एवं सर्वहित बीमा योजना के सम्बन्ध में अधिकारियों के साथ बैठक कर रही थी।




जिलाधिकारी ने अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 को निर्देश दिये कि कितने व्यक्ति दुर्घटना के कारण मृत हुए है, उनके द्वारा कितने दावे भेजे गए है तथा कितने दावे अभी शेष है। उसकी सूचना उपलब्ध कराई जाये। उन्होने कहा कि सभी दावों को बीमा कम्पनी को शीघ्रता से नियमित रूप से प्रेषित किया जाये।



जिलाधिकारी ने कहा कि बीमा कम्पनी द्वारा विवरण उपलब्ध कराया जाये कि मेडिकल क्लेमों के अन्तर्गत अब तक कितने दावे भेजे गए और कितनों का भुगतान हुआ है और कितने भुगतान हेतु शेष है। साथ ही मेडिकल क्लेम हेतु सम्बन्धित एजेन्सी एवं सम्बन्धित जिम्मेदारी व्यक्ति का नाम/मोबाइल नम्बर उपलब्ध कराया जाये ताकि आसानी से सम्पर्क कर समस्याओं का समाधान किया जा सके। उन्होने बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि को कडे निर्देश दिये कि दावों का निस्तारण प्राथमिकता के आधार पर किया जाए।



बैठक में अपर जिलाधिकारी वि0/रा0 आलोक कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन अमित सिंह, नगर मजिस्ट्रेट अतुल कुमार सहित सभी एसडीएम तथा बीमा कम्पनी के प्रतिनिधि उपस्थित थे।

epmty
epmty
Top