राज्य में ना आये कोरोना की तीसरी लहर - स्वास्थ्य मंत्री कर रहे ये काम

राजगढ़। कोरोना महामारी की दो लहरों ने भारत समेत पूरी दुनिया में कोहराम मचाया। अब कई एक्सपर्ट उम्मीद जता रहे है कि कोरोना वायरस की तीसरी लहर आएगी और ये बच्चों के लिए एक बड़ा खतरा बन सकती है। इसी बीच मध्य प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने एक बड़ा बयान दिया है। प्रभुराम चौधरी ने राजगढ़ में एक कार्यक्रम के दौरान कहा कि राज्य में कोरोना महामारी की तीसरी लहर ना आये इसके लिए वे रोज सुबह उठकर भगवान से प्रार्थना करते है। उन्होंने कहा कि सूबे के सभी लोग स्वस्थ रहे इसके लिए वे भगवान से रोज विनती करते है।
आपको बता दें कि प्रभुराम चौधरी राजगढ़ के जिला अस्पताल में सिटी स्कैन मशीन का शुभारम्भ करने पहुंचे थे। इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री प्रभुराम चौधरी ने कार्यक्रम में मौजूद लोगों से कहा कि अफ्रीका में कोरोना वायरस का नया वेरिएंट सामने आया है। उन्होंने कहा कि राज्य में फिलहाल कोरोना वायरस से स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है लेकिन सावधानी के मद्देनज़र भोपाल, बुधनी, मंडला, मंडीदीप और बीना में कई जगह अस्पताल बनाये जा रहे है।



