बहू से डरी सास पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते बोली मेरी जान को खतरा साहब

बहू से डरी सास पुलिस के सामने गिड़गिड़ाते बोली मेरी जान को खतरा साहब
  • whatsapp
  • Telegram
  • koo

नोरौजाबाद। आमतौर पर सास को खलनायक साबित करते हुए बहुएं अपनी जान को खतरा बताते हुए पुलिस से गुहार लगाती दिखाई दे जाती है, लेकिन बहू के खौफ से डरी सास ने पुलिस के पास पहुंचकर थाने में गिड़गिड़ाते हुए जब अपनी जान को खतरा बताया तो पुलिस भी हक्का-बक्का रह गई।

दरअसल मंगलवार को उमरिया जिले के नौरोजाबाद थाना अंतर्गत वार्ड नंबर 6 निवासी रामदुलारी यादव पति लक्ष्मण यादव ने पुलिस अधीक्षक उमरिया को आवेदन पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है।रामदुलारी यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया है कि मेरे पुत्र ललित यादव का विवाह 2015 मे सीता देवी यादव ग्राम पतरेई हाल मुकाम सेमरिया के साथ हुआ था। चार पांच वर्ष तक दोनों का दाम्पत्य जीवन सही तरीके से चला। परंतु लगभग 2 वर्ष पहले मेरे पुत्र और मेरी बहु के बीच विवाद हुआ। जिसके कारण मेरी बहु सीता यादव के द्वारा हम लोगो के ऊपर उमरिया कोतवाली मे लगभग 2 वर्ष पहले दहेज प्रथा के तहत मामला पंचायत कर दिया गया था।

बाद में मेरी बहु सीता यादव के द्वारा मेरे पुत्र के खिलाफ अपने भरण पोषण के लिए उमरिया न्यायालय मे परिवार भी दायर किया गया था, जिसके फलस्वरूप मेरे पुत्र ललित यादव के द्वारा प्रति माह सीता यादव को उनके भरण पोषण के लिए 3000 रुपए प्रतिमाह दिया जा रहा है इसके बाबजूद भी दिनांक 11/12/2023 को रात लगभग 8:00 बजे मेरी बहु सीता यादव, अपनी माँ देवकी यादव, मामा नेम्मा यादव, छोटानी यादव, खेम राज, बादा यादव, गुड्डा यादव सभी निवासी सेमरीया मेरे घर आए और सभी लोगो के द्वारा मेरे तथा मेरे परिवार के साथ मार पीट की गईं, तथा मेरे ऊपर जान लेवा हमला भी किया गया। मंगलवार को पीड़िता सास अपने तथा अपने परिवार के साथ हुई घटना की शिकायत लेकर ज़ब नौरोजाबाद थाने पहुंची तो थाने मे उपस्थित अधिकारियों के द्वारा उसकी शिकायत नहीं सुनी गईं। जिस कारण मैंने आज उमरिया पुलिस अधीक्षक के पास मामले में शामिल आरोपियों के खिलाफ आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है।

रिपोर्ट-चंदन श्रीवास मध्य प्रदेश

epmty
epmty
Top