बोले सीएम- शादी विवाह से फैलता है कोरोना- कर्फ्यू में कर दी बढ़ोतरी

बोले सीएम- शादी विवाह से फैलता है कोरोना- कर्फ्यू में कर दी बढ़ोतरी

नई दिल्ली। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने राज्य में जनता कर्फ्यू को आगामी 15 मई तक बढ़ाने का ऐलान किया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य में लगाई गई पाबंदियों को बिना किसी ढिलाई के सख्ती के साथ लागू किया जाए। सीएम ने लोगों से शादी विवाह के आयोजन टालने की भी अपील की है।

बृहस्पतिवार को मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि उनकी सरकार ने राज्य में कोरोना संक्रमण की बढ़ती रफ्तार को थामने के लिए राज्य में लगाए गए जनता कफ्र्यू को 15 मई तक बढ़ाने का फैसला किया है। मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा है कि वह राज्य में सरकार की ओर से लगाई गई पाबंदियों को बिना किसी तरह की ढिलाई के सख्ती के साथ लागू करें। मुख्यमंत्री ने लोगों से शादी विवाह के आयोजनों को टालने की अपील करते हुए कहा है कि ऐसी हालातों के बीच इस तरह के आयोजनों से संक्रमण का विस्तार होता है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों से कहा है कि मैं आज आपसे आह्वान कर रहा हूं कि 15 मई तक सब कुछ बंद कर दें। कड़ाई के साथ जनता कर्फ्यू का पालन हो। मैं चाहता हूं कि आने वाले दिनों में जनजीवन पूरी तरह से सामान्य हो जाए। इसलिए कुछ दिन हम नियमों के प्रति कडाई कर ले। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अधिकारियों के साथ कोविड-19 की स्थिति पर चर्चा करने के बाद ट्विटर पर कहा है कि हम निर्णायक दौर में पहुंच गए हैं और हम कोविड-19 पर अंतिम प्रहार कर सकते हैं। इसके लिए यह जरूरी है कि समस्त आवश्यक दिशा निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जाए।

उन्होंने कहा कि कोरोना संक्रमण के रूप में आया यह मानवता पर संकट है। इसमें हम सब को एकजुट होकर प्रयास करने होंगे। राजनीतिक मतभेदों को बुलाकर अभी कोरोना की रोकथाम के लिए काम करने की जरूरत है। मतभेदों पर बाद में चर्चा कर ली जाएगी। अभी जीवन बचाना जरूरी है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान ने एक अन्य ट्वीट में कहा है कि शादी विवाह की वजह से कोरोना का संक्रमण बहुत तेजी के साथ बढ़ जाता है। कोरोना संक्रमण जैसी परिस्थितियां हमें विवाह जैसे आयोजन की कतई इजाजत नहीं देती है। मैं अपने सभी जनप्रतिनिधियों व साथियों से आग्रह करता हूं कि मई में शादियां ना हो, इसके लिए वह लोगों को प्रेरित करें।

epmty
epmty
Top