अब यहाँ भी लगेगा कर्फ्यू?-मुख्यमंत्री ने आज बुलाई बैठक

अब यहाँ भी लगेगा कर्फ्यू?-मुख्यमंत्री ने आज बुलाई बैठक

भोपाल। कोरोना के बढ़ते मामलो को लेकर मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान भी गंभीर हो गए हैं मंगलवार को मुख्यमंत्री ने कहा कि "जिस तरह से कोरोना के मरीज़ो में बढ़ोतरी हुई है, उससे यह समय सावधान होने का है। सभी को सचेत रहने की आवश्यकता है। मैं आज एक महत्वपूर्ण बैठक लूंगा जिसमें कुछ और भी संभावित फैसले लिए जाएंगे ताकि लोगों को इस घातक वायरस से बचाया जा सके। सभी लोगों को मास्क लगाकर अन्य सावधानी बरतनी चाहिए।"

विदित है कि पिछले वर्ष मार्च माह में ही भारत में संपूर्ण लॉकडाउन की घोषणा की गई थी। अब फिर से मार्च माह चल रहा है और कोरोनावायरस का संक्रमण फिर से तेजी के साथ भारत में पैर पसार रहा है। दोबारा से कई राज्यों की सरकारों ने अपने यहाँ कोरोनावायरस बढ़ने की वजह से लॉकडाउन लगाया गया है। संभावना जताई जा रही है कि मध्य प्रदेश के जिन जनपदों में अधिक मरीज पाए जा रहे हैं वहां पर नाइट कर्फ्यू लगाया जा सकता है।




epmty
epmty
Top