भड़की हिंसा के बाद लगा दिया था कर्फ्यू- आज भी बाजार बंद का रहा पूरा असर

भड़की हिंसा के बाद लगा दिया था कर्फ्यू- आज भी बाजार बंद का रहा पूरा असर

खरगोन। मध्यप्रदेश के हिंसा ग्रस्त खरगोन जिला मुख्यालय पर दंगाइयों पर उचित कार्रवाई नहीं किए के कारण बाजार बंद का पूरा असर रहा।

खरगोन जिला मुख्यालय पर रामनवमी के जुलूस पर पथराव के उपरांत भड़की हिंसा के बाद पहली मौत की जानकारी मिलने के बाद प्रशासन ने एहतियातन सुबह 8:00 से 12:00 बजे तक कर्फ्यू में ढील को हटाते हुए पुनः कर्फ्यू लगा दिया था। मृतक के अंतिम संस्कार के उपरांत कर्फ्यू में 12:00 से 2:00 और उसके बाद 3:00 से 5:00 बजे तक की ढील दी गई।

सकल हिंदू समाज के त्रिलोक डंडीर और आशीष संचेती ने बताया कि पुलिस प्रशासन द्वारा दंगाइयों के विरुद्ध ना तो सही कार्रवाई की गई है और न ही उचित तरीके से उनके अवैध निर्माण हटाए हैं। इसके विरोध में पूर्व से घोषित खरगोन बंद का आज पूरा असर रहा। दवाइयों के दुकान दुकान के अलावा कोई अन्य दुकान नहीं खोली गई। उन्होंने बताया कि आज सायं इन्हीं मांगों को लेकर जिला कलेक्टर के नाम एसडीएम खरगोन मिलिंद ढोके को ज्ञापन सौंपा गया।

आज कर्फ्यू की छूट के दौरान एक मां घर भटक गई थी, लेकिन उज्जैन के 32 वीं बटालियन के जवान राकेश विश्वकर्मा तथा अन्य जवानों ने अपने पैकेट से उन्हें भोजन कराने के उपरांत सकुशल उनके घर पहुंचाया।

जिला प्रशासन के निर्देश पर खाद्य विभाग में हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में विगत 2 दिनों में डेढ़ सौ से अधिक परिवारों को उनके घर पर जाकर खाद्यान्न प्रदान किया है। इसके अलावा पूर्व मंत्री बालकृष्ण पाटीदार व उनके पुत्र ने भी हिंसा ग्रस्त इलाकों में जाकर खाद्यान्न वितरण किया।

खरगोन में पदस्थ आईपीएस अंकित जायसवाल ने बताया कि पुलिस तत्परता से आरोपियों के विरुद्ध कार्यवाही कर रही है और हर मामले को गंभीरता से लेते हुए उनकी गिरफ्तारी कर रही है। उन्होंने बताया कि अभी तक 149 लोग गिरफ्तार किए जा चुके हैं । उन्होंने बताया कि पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ चौधरी को गोली मारकर घायल करने वाले आरोपी चिन्हित हो चुके हैं ,शीघ्र ही उनकी गिरफ्तारी हो जाएगी। उन्होंने बताया कि खरगोन में आज पूरी तरह शांति बनी रही।

सं नाग

वार्ता

epmty
epmty
Top