CM एवं डिप्टी CM ने ली शपथ- भीड़ ने शिवराज को घेर लगाए मामा मामा..

CM एवं डिप्टी CM ने ली शपथ- भीड़ ने शिवराज को घेर लगाए मामा मामा..

भोपाल। नए मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करने वाले मोहन यादव के साथ डिप्टी सीएम जगदीश देवड़ा एवं राजेंद्र शुक्ल ने पद एवं गोपनियता की शपथ ग्रहण की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह एवं भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत समारोह में शामिल हुए 11 राज्यों के मुख्यमंत्रियों की मौजूदगी में नए सीएम मोहन यादव ने कहा है कि मैं सभी को साथ लेकर चलूंगा और राज्य में सुशासन सुनिश्चित करूंगा। इस दौरान भीड़ में घिरे पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के समर्थन में मामा मामा के नारे भी बुलंद किए गए।

बुधवार को मध्य प्रदेश के राज्यपाल मंगू भाई पटेल ने राजधानी के मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित किए गए 10 मिनट के शपथ ग्रहण समारोह में मध्य प्रदेश के नए मुख्यमंत्री के रूप में मोहन यादव को पद एवं गोपनीयता की शपथ ग्रहण कराई है। जगदीश देवड़ा एवं राजेंद्र शुक्ल ने डिप्टी सीएम के रूप में राज्यपाल के हाथों शपथ ग्रहण की है। मध्य प्रदेश में नई सरकार के शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत भाजपा शासित 11 राज्यों के मुख्यमंत्री शामिल हुए।

राजभवन में मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नेविभिन्न मुद्दों को लेकर चर्चा की। शपथ लेने से पहले मोहन यादव ने कहा है कि मैं सभी को साथ लेकर चलूंगा और राज्य में सुशासन निश्चित करूंगा। इस दौरान शिवराज सिंह चौहान ने कहा है कि मुझे पूरा विश्वास है कि नए मुख्यमंत्री राज्य में समृद्धि विकास और जनकल्याण को ऊंचाइयों पर ले जाएंगे। शपथ ग्रहण समारोह के बाद राज्य के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को भीड़ ने चारों तरफ से घेर लिया और मामा मामा के नारे बुलंद किये। शिवराज ने गाड़ी से उतरकर लोगों से मुलाकात की।



epmty
epmty
Top