विधानसभा का बजट सत्र 07 मार्च से- तैयारियां लगभग पूरी

विधानसभा का बजट सत्र 07 मार्च से- तैयारियां लगभग पूरी

भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा के सोमवार से प्रारंभ हो रहे बजट सत्र के लिए तैयारियां लगभग पूरी कर ली गयी हैं। सत्र की शुरूआत राज्यपाल के अभिभाषण से होगी।आधिकारिक सूत्रों के अनुसार 25 मार्च तक चलने वाले 19 दिवसीय बजट सत्र के दौरान कुल 13 बैठकें प्रस्तावित हैं। इस दौरान राज्य सरकार की ओर से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वार्षिक बजट भी पेश किया जाएगा।

सत्र के मद्देनजर हुयीं तैयारियों का आज विधानसभा अध्यक्ष गिरीश गौतम अवलोकन करेंगे और वे आवश्यकतानुसार दिशानिर्देश देंगे। इस मौके पर प्रमुख सचिव ए पी सिंह भी मौजूद रहेंगे। इसके अलावा सत्र प्रारंभ होने के एक दिन पहले रविवार को अध्यक्ष श्री गौतम ने सर्वदलीय बैठक बुलायी है। इसमें मुख्य रूप से सत्र के संबंध में विचारविमर्श होगा।

epmty
epmty
Top