बाढ़ प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी: तोमर

बाढ़ प्रभावित परिवारों को हर संभव मदद दी जाएगी: तोमर

मुरैना। केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने आज यहां बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भ्रमण करते हुए कहा कि बाढ़ से प्रभावित हुए परिवार चिंता नहीं करें, सरकार उन्हें हर संभव मदद देगी। इस संकट की घड़ी में सरकार आपके साथ खड़ी है।

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने यह बात जिले के विकासखण्ड पोरसा के ग्राम भूप सिंह का पुरा, खुर्द रायपुर तथा अम्बाह विकासखण्ड के ग्राम बीलपुर, कुथियाना में बाढ़ पीड़ितों के बीच रूबरू होकर कही। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केन्द्रीय नागरिक उड्डयन एवं इस्पात मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया आप सभी के बीच आ चुके हैं। हम सभी का मकसद एक की है, कि बाढ़ पीड़ितों की हर संभव मदद हो जाये। जहां भोजन के पैकेट की आवश्यकता थी, वहां पैकेट दिये। जहां रेस्क्यू की आवश्यकता थी, वहां रेस्क्यू किया गया। साथ ही साथ यदि किसी के मकान, पशुधन की हानि हुई है, तो उसकी भी पूर्ति सरकार करेगी।

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि खेती के नुकसान के लिये भी सर्वे कराया जा रहा है, दो तीन दिन में यह सर्वे कार्य पूरा हो जायेगा और जैसे ही सर्वे कार्य पूरा होगा, जिनका जितना नुकसान हुआ है, उनको मुआवजा चार से पांच दिन के अंदर उनके खाते में आ जायेगा।

केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि इस बार जब चंबल में पानी बढ़ा तो वह पिछली बार से अधिक था और इस कारण श्योपुर, सबलगढ़ से लेकर आप लोगों तक यह परेशानी बढ़ी। इस पर किसी इंसान का तो कोई वश नहीं होता, लेकिन जब भी इस प्रकार की स्थिति बनती है तो सरकार, प्रशासन व राजनैतिक दल के प्रतिनिधि आपके साथ खड़े रहे। यह निश्चित रूप से जरूरी होता है। इसलिये आपने अनुभव भी किया होगा कि इस परेशानी के समय प्रशासन, सरकार आपके साथ रहे और मुख्यमंत्री श्री चौहान ने भी आपसे बात की और सरकार द्वारा इस दिशा में कार्य किया गया। लेकिन यह तकलीफ हर साल की है। इसका स्थाई समाधान निकालने के लिये यदि थोडा दूर और ऊंचे स्थान पर गांव बस जाये तो यह परेशानी दूर हो सकती है।

उन्होंने कहा कि यहां पर ग्राम भूप सिंह का पुरा में 110, ग्राम खुर्द रायपुर में 448 और बीलपुर-कुथियाना में 424 परिवार हैं, इन परिवारों को जगह चिन्हित करके दे दी जाये और आप सभी लोग वहां बस जाओ तो हर साल की तकलीफ से बचा जा सकेगा। इसके लिये जिला प्रशासन ने जमीन देखने का कार्य भी किया है। यदि आप सभी राजी हो तो इस कार्य की कार्यवाही प्रारंभ की जायेगी।

उन्होंने लोगों से पूछा कि क्या आप सभी उंचे स्थान पर बसने की इच्छा रखते हैं, यदि आप सभी चाहते हो तो आपके सरपंच, एसडीएम और प्रमुख रहवासी एक बार जगह का मुआयना कर लीजिये। ग्राम सभा की बैठक कर लो और ठहराव करके कलेक्टर को दे दो। इससे आप सभी को भूमि ठीक ठाक करके प्लॉट आप सभी को दे दिये जायें। यह सुनिश्चित करने का काम करेंगे। नई जगह पर पहुंचने पर आपको पुरानी जगह छोड़नी पड़ेगी यह मानसिकता बनाकर ही आगे चलना होगा।

भ्रमण के समय क्षेत्रीय विधायक कमलेश जाटव ने कहा कि केन्द्रीय कृषि एवं किसान कल्याण मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर ने ऊंचे स्थान पर सभी ग्रामीणों से शिफ्ट होने की बात कही है। यह हम सबके लिये गौरव की बात है और हर साल बाढ़ से निजात मिल जायेगी। इस पर हम सबको गहन सोचकर शासन के निर्णय को मान लेना चाहिये।


वार्ता

epmty
epmty
Top