मोदी के जन्मदिवस पर शिवराज ने दीं शुभकामनाएँ

मोदी के जन्मदिवस पर शिवराज ने दीं शुभकामनाएँ
  • whatsapp
  • Telegram

भोपाल। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिवस 17 सितम्बर के अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ प्रेषित की हैं।

शिवराज सिंह चौहान ने अपने शुभकामना संदेश में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दूरदर्शी एवं वैश्विक नेता हैं। उनके नेतृत्व में भारत न केवल चहुँमुखी प्रगति कर रहा है बल्कि विश्व गुरू की अपनी पुरानी पदवी को हासिल करने की दिशा में अग्रसर हो रहा है। नरेंद्र मोदी ने न केवल कोरोना जैसे वैश्विक संकट को समय पर पहचान कर उस पर प्रभावी नियंत्रण किया अपितु चुनौती को अवसर में बदलते हुए नए आत्मनिर्भर भारत की मजबूत नींव रखी है। मध्यप्रदेश उनके इस संकल्प को पूरा करने के लिए तत्परता के साथ जुट गया है। जन्मदिवस के अवसर पर उन्हें हार्दिक शुभकामनाएँ।

वार्ता

  • whatsapp
  • Telegram
Next Story
epmty
epmty
Top