अमोलपठा के खेरा में रेत माफिया विधवा आदिवासी महिला की जमीन पर चला रहा अवैध रेत खदान

अमोलपठा के खेरा में रेत माफिया विधवा आदिवासी महिला की जमीन पर चला रहा अवैध रेत खदान

शिवपुरी/करैरा । कुछ दिन पहले एक खबर मीडिया में जोर-शोर से प्रकाशित हुई थी कि एक गरीब अदिबासी विधवा महिला की जमीन पर दंबगो द्वारा जबरन कब्जा कर विधवा महिला को परेशान किया जा रहा है ।



मगर हकीकत कुछ और हे उक्त बेशकीमती रेत पर एक सतनबाड़ा के रेत माफिया की नजर पड़ गयी थी तो उसने इसको खाली कराने का प्लान रचा जिसके तहत इसके द्वारा प्रशासन को गुमराह कर उनका ध्यान भटकाकर अपना उल्लू सीधा कर लिया गया और वर्तमान में उक्त जमीन जो ग्राम थरखेडा में स्थित है जिसका हल्का नम्बर 15 व सर्बे नम्बर 198/2 है जिसका रकबा 0.70 हेक्टेयर है उक्त जमीन शासन द्वारा भरणपोषण हेतु आदिवासी महिला को पट्टा कर दी गयी थी। जिसपर खेती कर वह अपना जीवन यापन करती थी। को दबंग माफिया ने तरह-तरह की साजिश रच कर खेरे के हनुमान के मंदिर के पास स्थित उक्त जमीन पर खुद कब्जा जमा लिया गया है और इस जमीन पर अब माफिया कोपरा की अबैध रेत खदान संचालित करके पैसा बटोर रहा है।




सूत्रों की माने तो इसमें पोहरी क्षेत्र के एक बड़े नेताजी का संरक्षण माफिया पर बना हुआ है। उक्त सतंबाड़ा माफिया पर पहले भी आदिवासियों की जमीनों पर जबरन कब्जा कर कोपरा की अवैध रेत खदान चलने पर करोड़ो का जुर्माना हो चुका है मगर उसके रसूक के चलते जुर्माने वाली फाइल दब चुकी है। अब आगे देखना है जिले में बैठे आला अधिकारी सतनबाड़ा निवासी दबंग रेत माफिया जो अमोलपठा के खेरा गाव में वैठ कर लोगो को गुमराह करके अपनी अवैध उत्खनन की दुकान संचालित कर रहा है पर क्या कार्यवाही होती है......?

*✍कुलदीप आर्य पत्रकार*

📞*9685284284*

Next Story
epmty
epmty
Top