आप में सेंधमारी- SC में सुनवाई से पहले तीन पार्षद भूमिगत- BJP में..

चंडीगढ़। सुप्रीम कोर्ट में चंडीगढ़ मेयर पद को लेकर होने वाली सुनवाई को लेकर चरम पर पहुंचे सियासी पारे के अंतर्गत आम आदमी पार्टी के तीन पार्षद भाजपा के संपर्क में होना बताए जा रहे हैं। एक पुरुष और दो महिला पार्षद भूमिगत हो गए हैं, जिनके आने वाले दिनों में बीजेपी का दामन थामने के आसार लगाए जा रहे हैं।
रविवार को आम आदमी पार्टी की दो महिला पार्षदों के अलावा एक पुरुष पार्षद के शुक्रवार की रात से शहर से बाहर होने की जानकारी मिल रही है। हालांकि बताया जा रहा है कि शनिवार को पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की भूमिगत हुए तीनों पार्षदों से बात हुई थी। एक पार्षद ने खुद को शादी में जाने की बात कही है तो दूसरे पार्षद ने स्पष्ट को कह दिया है कि वह पार्टी के अंदर खुश नहीं है। लेकिन शनिवार को उनके मोबाइल फोन स्विच ऑफ जा रहे गए हैं।
जानकारी मिल रही है कि आम आदमी पार्टी के भूमिगत हुए तीनों पार्षद फिलहाल भारतीय जनता पार्टी के संपर्क में है और अगर तीनों पार्षद बीजेपी में शामिल होते हैं तो भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित में मनोज सोनकर इस्तीफा दे सकते हैं।